Stock Market Closing: शेयर बाजार में लगातार बिकवाली हावी है. हफ्ते के पहले दिन मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बता दें पिछले हफ्ते भी बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली है. 


कितना लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी?
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 149.38 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 57,683.59 के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 69.65 अंक यानी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 17,206.65 के लेवल पर बंद हुआ है. 


टॉप गेनर शेयर्स 
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 30 में से 9 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज सबसे ज्यादा बढ़त विप्रो के स्टॉक में देखने को मिली है. इसके अलावा इंफोसिस, पॉवर ग्रिड, ICICI Bank, HDFC Bank, Maruti, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर्स बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं. 


गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर्स 
इसके अलावा टॉप लूजर शेयर में आज सन फार्मा रहा है. सन फार्मा के शेयर्स 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. इसके अलावा टीसीएस, आईटीसी, एलटी, टेक महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस, HUL, एमएंडएम, टाटा स्टील, एसबीआई, डॉ रेड्डी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 


सेक्टोरिल इंडेक्स में रही गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Pan Card Update: आपकी भी हो गई है शादी तो पैन कार्ड में जल्दी से कराएं ये अपडेट, वरना अटक जाएंगे सभी काम!


Bank Holiday March: होली, शिवरात्रि समेत मार्च में पूरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट