Bank Holidays List: मार्च महीने (march bank holidays 2022) में त्योहारी की लंबी लाइन है तो अगर आपका बैंक जाने का प्लान है या फिर आप से जुड़ा कोई भी काम मार्च के महीने में करने वाले हैं तो उससे पहले बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. मार्च महीने में शिवरात्रि, होली जैसे कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से मार्च में पूरे 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 


13 दिन रहेगी छुट्टी
आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें सभी महीने की छुट्टियों की डिटेल्स दी गई होती है. मार्च में 13 दिन की छुट्टियों में 4 रविवार भी शामिल हैं. इसके अलावा ये छुट्टियों की लिस्ट राज्य के हिसाब से हैं. 


RBI जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जनवरी महीने में ही पूरे साल की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 


आइए चेक करें मार्च में छुट्टियों की लिस्ट
1 मार्च को महाशिवरात्रि की वजह से अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे
3 मार्च को लोसार की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
4 मार्च चपचार कुट की वजह से आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
6 मार्च को रविवार की वजह से साप्ताहिक अवकाश है.
12 मार्च को शनिवार यानी महीने का दूसरा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे.
13 मार्च को रविवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा.
17 मार्च को होलिका दहन की वजह से देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद हैं
18 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा की वजह से बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद हैं.
19 मार्च को होली/याओसांग की वजह से भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च को रविवार है. 
22 मार्च को बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंक बंद हैं.
26 मार्च को शनिवार यानी महीने का चौथा शनिवार है
27 मार्च  को रविवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा


यह भी पढ़ें: 
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! 18 महीने के DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने कही ये बात


EPFO खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, जल्द आएगी नई पेंशन स्कीम, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा?