Stock Market Update: एक दिन की शानदार तेजी के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार दे बाद बैंकिंग, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 


सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 408.36 अंक यानी 0.73 फीसदी टूटकर 55,517.38 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 81.25 अंक यानी 0.49 फीसदी फिसलकर 16,580.15 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


13 शेयर्स लाल निशान में हुए क्लोज
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 13 स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. वहीं, 17 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज कोटक बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. इसके अलावा HDFC, सनफार्मा, रिलायंस, इंफोसिस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, LT, Indusind Bank, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, टीसीएस के शेयर्स में बिकवाली हावी रही है. 


किन शेयर्स में रही बिकवाली?
इसके अलावा हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स की लिस्ट में NTPC टॉप पर रहा है. इसके अलावा एमएंडएम, पॉवर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाइटन, आईटीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, एशियन पेंट्स, मारुति, अल्ट्राकेमिकल, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, HUL, ICICI Bank और बजाज फिनसर्व में भी गिरावट रही है. 


किन सेक्टर्स में रही गिरावट?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. 


किन सेक्टर्स में रही खरीदारी?
इसके अलावा तेजी वाले सेक्टर्स में आज निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और रियल्टी सेक्टर्स में खरीदारी रही है. 


यह भी पढ़ें:
Crude Oil Price Hike: यूरोपीय यूनियन के इस फैसले के बाद फिर कच्चे तेल के दामों में उबाल, 124 डॉलर प्रति बैरल पहुंची कीमत


PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने कर दिया ट्रांसफर, ऐसे चेक करें अपने खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का पैसा!