Crude Oil Price Hike: यूरोपीय यूनियन ने 2022 के आखिर तक रूस से आयात होने वाले कच्चे तेल पर बैन लगाने का फैसला  किया जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आग लग गई है. यूरोपीय यूनियन के इस फैसले के बाद कच्चे तेल के दाम 124 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल फिलहाल 123.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. दरअसल ब्रूसेल्स में 27 यूरोपीय यूनियन के नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें 2022 के अंत तक रूस से आयात होने वाले दो तिहाई कच्चे तेल पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया है. 


भारत के लिए झटका 
यूरोपीय यूनियन के इस फैसले ये यूरोपीय देशों की तो मुश्किलें बढ़ेंगी जो 35 फीसदी कच्चे तेल के लिए रूस पर निर्भर हैं. लेकिन भारत की मुसीबत भी बढ़ने वाली है. क्योंकि भारत को कच्चे तेल के दामों में उछाल के बाद महंगे दामों पर कच्चा तेल खऱीदना होगा. देश में एक फिर महंगा पेट्रोल डीजल महंगा हो सकता है. जिससे ना केवल आम लोगों की लोगों की जेब पर भार पड़ेगा बल्कि महंगाई में भी इजाफा होगा. भारत में पहले ही 22 मार्च से 6 अप्रैल 2022 के बीच 10 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल डीजल महंगा हो चुका है. हालांकि सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी किया है. पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति तो डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी को घटाया गया है. लेकिन कच्चे तेल के कीमतों में जिस प्रकार की तेजी आई है तो ऐसे में फिर से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है. जिसके महंगाई और भी बढ़ सकती है. वैसे भी सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल डीजल बेचने पर भारी नुकसान उठाना पड़ रह रहा है.



चीन में लॉकडाउन में ढील देने के चलते दामों में उबाल
इससे पहले यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 2008 के बाद पहली बार 139 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था. रूस से कच्चे तेल के आयात पर बैन लगाने के फैसले से तो तेजी है ही साथ ही चीन मे कोरोना के चलते लगाये गए लॉकडाउन में ढील दिए जाने के चलते भी कच्चे तेल के दामों में उछाल है. दरअसल चीन में लॉकडाउन में ढील देने से कच्चे तेल की मांग बढ़ेगी और सप्लाई में कमी के चलते कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है. 



जानें क्या फिलहाल पेट्रोल डीजल की कीमत
चार मेट्रो में पेट्रोल डीजल के दामों पर नजर डालें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है.  मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 प्रति लीटर में मिल रहा है.


 


यह भी पढ़ें:
GDP Data for 4th Quarter: आज आयेंगे 2021-22 के चौथी तिमाही के GDP के आंकड़े, 3.5 फीसदी रह सकता है GDP


PMEGP: खुशखबरी! 40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, रोजगार योजना को FY 2025-26 तक बढ़ाया