Stock Market Update: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद मार्केट में हल्की गिरावट देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 89.14 अंक फिसलकर 57,595.68 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22.90 अंक यानी 0.13 फीसदी लुढ़क कर 17,222.75 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


15 शेयर्स लाल निशान में हुए बंद
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 15 शेयर्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. आज का टॉप लूजर स्टॉक कोटक बैंक रहा है. कोटक बैंक करीब 3 फीसदी फिसलकर 1715 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा टाइटन, HDFC Bank, ICICI Bank, HDFC, Maruti, HUL, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में बिकवाली हावी रही.


हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स
आज 15 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. डॉ रेड्डी 4.73 फीसदी की तेजी के साथ 4320 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा अल्ट्रा केमिकल, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस, HCL Tech, ITC, TCS, सन फार्मा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल और एलटी के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.


इन सेक्टर्स में रही बिकवाली
आज के कारोबार के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, पीएसयू बैंक प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. 


तेजी के साथ बंद होने वाले सेक्टर्स
इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, रियल्टी, फार्मा, मेटल, मीडिया और आईटी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:
LPG Cylinder: खुशखबरी! दिल्ली में सिर्फ 669 रुपये में मिल रहा सिलेंडर, आप भी चेक करें अपने शहर के रेट्स


Government Scheme: महिलाओं के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार दे रही पूरे 6000 रुपये, 3 किस्तों में खाते में आएगा पैसा