Stock Market Closing Update: आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी के दिन शेयर बाजार की क्लोजिंग गिरावट के साथ हुई है. जैसे ही आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा हुई तुरंत सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी आई, वहीं निफ्टी में भी 16400 के ऊपर के लेवल देखे गए. हालांकि बाजार की क्लोजिंग आते-आते सेंसेक्स और निफ्टी ने सारी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में बंद हुए.

कैसे बंद हुआ बाजारआज बाजार बंद होते समय बीएसई का सेंसेक्स 214.85 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 54,892 पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 60.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 16,356 पर जाकर बंद हुआ है.

निफ्टी का क्या रहा हालनिफ्टी के 50 में से 22 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 28 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 49.85 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 34,946 के लेवल पर बंद हुआ है. 

सेक्टरवार क्या रहा हालआज के कारोबार में एफएमसीजी शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए और ऑयल एंड गैस 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक शेयरों में भी गिरावट के साथ कारोबार की क्लोजिंग हुई. रियलटी शेयरों में आज जोरदार तेजी के साथ क्लोजिंग हुई. 

किन शेयरों में रही तेजी और किनमें रही गिरावटआज टाटा स्टील, एसबीआई, टाइटन इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज और बीपीसीएल के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे. वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूपीएल और एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

EV Loan from SBI: एसबीआई से इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन लें सस्ती दरों पर, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी

RBI MPC Meeting: 15,000 रुपये तक के रेकरिंग पेमेंट करने पर नहीं आएगा OTP, आरबीआई ने दी ये राहत, जानें डिटेल्स