Stock Market High: शेयर बाजार ने फिर नया शिखर छू लिया है और लगातार दूसरे दिन बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर जाकर खुला है. भारतीय बाजार में सेंसेक्स 75,000 के लेवल के पार निकल गया है. बैंक निफ्टी में तेजी जारी है और ये आज फिर ऑलटाईम हाई लेवल पर चला गया है जो कि 48,812.15 का स्तर है. ऑटो इंडेक्स भी मजबूती दिखा रहा है और आईटी शेयरों की उछाल के दम पर आईटी इंडेक्स भी कुलांचे भरता हुआ ऊपर जा रहा है. भारतीय शेयर बाजार का जादुई दौर लगातार जारी है और निवेशकों के पॉजिटिव सेंटीमेंट का अच्छा असर स्टॉक मार्केट पर देखा जा रहा है.


किन रिकॉर्ड स्तरों पर खुला बाजार


बीएसई का सेंसेक्स 381.78 अंक या 0.51 फीसदी की ऊंचाई के साथ 75,124.28 के लेवल पर जाकर खुला है और ये पहली बार 75,000 के पार निकल गया है. एनएसई का निफ्टी 98.80 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 22,765.10 के लेवल पर जाकर खुला है और ये निफ्टी का ऑलटाईम हाई है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स बाजार खुलते ही 75 हजार के पार निकल गया था लेकिन 15 मिनट बीतने के बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 14 शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं. एनएसई निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं जबकि 22 शेयर गिरावट पर बने हुए हैं. 


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 401.82 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और ये लगातार तेजी का प्रदर्शन कर रहा है. कल पहली बार बीएसई का एमकैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया था और ये ऐतिहासिक उपलब्धि है.


सेंसेक्स-निफ्टी के टॉप गेनर्स


सेंसेक्स में आज इंफोसिस 2.02 फीसदी ऊपर है और अपोलो हॉस्पिटल्स 1.29 फीसदी चढ़ा है. एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, अडानी पोर्ट्स, टक महिंद्रा, टीसीएस जैसे शेयर भी उछाल दिखा रहे हैं. निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, विप्रो, टेक महिंद्रा जैसे शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.


निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर


निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है और ओपनिंग मिनटों में ही ये 48,800 के ऊपर निकल गया था जिसके बाद इसने 48,812 का नया शिखर छू लिया. बैंक निफ्टी का जोश हाई बना हुआ है और इसमें पीएसयू बैंकों और निजी बैंकों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है.


गुड़ी पड़वा के मौके पर आज करेंसी बाजार बंद


महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के मौके पर आज करेंसी बाजार बंद है और रुपये के अलावा अन्य करेंसी में भारतीय बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


देश में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी जैसे फ्यूल की मांग में उछाल, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बिक्री