हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका एक घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग बैंक से लोन लेकर घर खरीदते हैं. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों सस्ते होम लोन के ऑफर्स लेकर आया है. लेकिन, आपको बता दें कि वही ग्राहक इस सस्ते होम लोन का लाभ उठा सकते हैं जिनका सिबिल स्कोर बेहतर है. बैंक उन ग्राहकों को सस्ते ब्याज दर ऑफर करता है जिनका सिबिल स्कोर बेहतर होता है. एसबीआई ग्राहकों के लिए तरह-तरह के होम लोन ऑफर करता है. इसमें एसबीआई रेगुलर होम लोन, दूसरे बैंक से ट्रांसफर होम लोन , NRI, फ्लेक्स पे आदि कई तरह के होम लोन ऑफर्स हैं.


बेहतर सिबिल स्कोर के जरिए मिलता है सस्ता होम लोन
आपको बता दें कि SBI अपने ग्राहकों को 6.65% प्रतिशत से लेकर 7.15% तक होम लोन ऑफर करता है. बता दें कि जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर अच्छा रहता है उन्हें कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही अच्छे सिबिल स्कोर पर आपको केवल 0.35 प्रतिशत ही लोन प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है. इसके अलावा कम सिबिल स्कोर पर आपको 1 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ सकती है. आम तौर पर होम लोन की अवधि 30 साल तक रहती है. सिबिल स्कोर बेहतर होने पर बैंक ग्राहकों से प्री-पेमेंट पर किसी तरह का शुल्क नहीं लेता है.


महिलाओं को मिलता है एक्स्ट्रा लाभ
आपको बता दें कि स्टेट बैंक महिलाओं को होम लोन लेने पर एक्स्ट्रा छूट का लाभ देता है. महिलाओं को लोन देने पर बैंक 5 बेसिस प्वाइंट्स की एक्स्ट्रा छूट देता है. महिलाएं मिनिमम 6.60 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन की सुविधा ले सकती हैं. बता दें कि एसबीआई ने Apna Ghar कैटगरी में महिलाओं के लिए इस स्पेशल छूट की सुविधा दे रहा है. 


लोन लेने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ
इनकम सर्टिफिकेट
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो


ये भी पढ़ें-


जून के महीने बना रहे हैं चार धाम यात्रा का प्लान तो IRCTC के इस 11 दिन के टूर पैकेज का उठाएं लुत्फ, यहां देखें जानकारी


Investment Tips: लंबी अवधि के निवेश विकल्पों की है तलाश तो चुन सकते हैं ये स्कीम, मिलेगा 7% से ज्यादा रिटर्न