Investment Tips for Better Returns: हर समझदार व्यक्ति कमाई के साथ-साथ सेविंग्स के महत्व को भी अच्छी तरह से जानता है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से बैंक ने अपनी ब्याज दरों को लगातार घटा दिया है. इस कारण लोगों को उतना अच्छा रिटर्न नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में निवेशक नई स्कीम्स की तलाश में हैं जिसमें कम जोखिम के साथ उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सकें. अगर आप मार्केट रिस्क से हटकर कुछ स्कीम में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन स्कीम्स के बारे में बताते हैं जिसमें आपको 7 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिलता है. तो चलिए जानते हैं निवेश के इन ऑप्शन के बारे में-


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में करें निवेश
अगर आप कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पीपीएफ स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेशक 15 साल तक के लिए निवेश कर सकता है जिसे बाद में 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. इस खाते में हर साल कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक एक साल में निवेश किया जा सकता है. अगर आप एक साल में कम से कम 500 रुपये जमा नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.


सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) स्कीम में करें निवेश
इस स्कीम के तहत माता-पिता अपनी 10 साल से कम उम्र की बच्ची का एक अकाउंट खोल सकते हैं. इस स्कीम में जमा राशि पर सरकार सालाना 7.6 प्रतिशत रिटर्न देती है. इस स्कीम में माता-पिता दो बच्चियों का अकाउंट खुलवा सकते हैं. बच्चियों के 18 साल के होने के बाद वह पढ़ाई और 21 साल के बाद शादी के लिए वह इस खाता से पैसे निकाल सकती है. इस स्कीम में आप कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये एक साल में निवेश कर सकते हैं.


सीनियर सिटीजन सेविंग्स (SCSS) स्कीम में करें निवेश
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर आप 7.4 प्रतिशत रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में केवल वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप तिमाही के आधार पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. आप 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर में ब्याज प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


EPFO: घर बैठे बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं PF बैलेंस चेक, जानें प्रोसेस


Aadhaar Card को अपने क्षेत्रीय भाषा में भी कर सकते हैं अपडेट, जानें आसान तरीका