Bank FD Rates: अगर आप भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Depoite) कराने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान ले कि आपको कौन सा बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहा है. आज हम आपको बताएंगे कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक यानी SBI या फिर प्राइवेट सेक्टर का HDFC Bank कौन एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहा है. 

कई बैंकों ने ब्याज दरों में किया है बदलावआपको बता दें पिछले दो महीनों से लगभग सभी बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. कुछ बैंकों नें ब्याज दरों में इजाफा किया है वहीं, कुछ बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है. आइए आपको बताते हैं कि प्राइवेट या फिर सरकारी कौन सा बैंक आपको एफडी की ब्याज दरों में ज्यादा फायदा दे रहा है. 

HDFC ने 6 अप्रैल को ब्याज दरों में किया था बदलावप्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े HDFC Bank ने हाल ही में कई अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की नई दरें 6 अप्रैल से लागू हो गई हैं. वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की बात करें तो SBI ने 15 फरवरी को ब्याज दरों में बदलाव किया था. 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी पर मिलता है इतना ब्याजआपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर करता है. 2 से 3 साल के बीच की एफडी पर बैंक ग्राहकों को 5.20 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं 3 से 5 साल की अवधि पर 5.45 प्रतिशत, 5 से 10 साल की अवधि पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दर बैंक द्वारा ग्राहकों को ऑफर किया जाता है. ध्यान रखें कि यह एफडी के रेट्स 2 करोड़ से कम राशि के लिए हैं.

आइए चेक करें HDFC Bank एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है-

कितना है मिनिमम ब्याजआपको बता दें HDFC Bank इस समय ग्राहकों को 2.50 फीसदी से लेकर 5.60 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है. इसके अलावा बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दे रहा है. 

सीनियर सिटीजन्स को कितना मिल रहा ब्याज?इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाले ब्याज की बात करें तो HDFC Bank 10 साल के फिक्सड डिपॉजिट पर 6.35 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस अवधि वाली ब्याज दरों के लिए 6.30 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. दोनों बैंक सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर 0.40 फीसदी से 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Sri Lanka ने किया खुद को डिफॉल्टर घोषित, नहीं कर पाएगा कई देशों के कर्ज का भुगतान

IRCTC करा रहा वैष्णो देवी के दर्शन खर्च करने होंगे करीब 8000 रुपये, जल्दी से चेक कर लें डिटेल्स