IRCTC Tour Package: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपका भी आने वाले दिनों में कोई धार्मिक स्थल घूमने का प्लान है तो आप वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज का खर्च काफी कम है. IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. आइए आपको डिटेल्स बताते हैं कि कब आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा-


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर लिखा है कि अगर आप कहीं धार्मिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका है. यह टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का होगा. इसके लिए आपको सिर्फ 8375 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. 


आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-



  • पैकेज का नाम -  Mata Vaishnodevi Devi Ex Varanasi

  • कौन सी जगह घूमने का मिलेगा मौका - वैष्णो देवीट्रैवलिंग मोड - ट्रेन

  • क्लास - 3AC

  • यात्रा का दिन - प्रत्येक गुरुवार

  • कितने दिन का होगा सफर - 4 रात और 5 दिन

  • पैकेज की कॉस्ट - 8375 रुपये

  • बोर्डिंग और डीबोर्डिंग प्वाइंट - वाराणसी - जयपुर - सुल्तानपुर - लखनऊ


रहने और खाने की व्यवस्था
इस पैकेज में यात्रियों को रहने के लिए जय मां इन (Jai Maa Inn) और इसी लेवल के किसी अन्य होटल में भी रहने का इंतजाम हो सकता है. इस पैकेज में IRCTC यात्रियों को 2 ब्रेकफास्ट और 2 लंच की सुविधा उपलब्ध कराएगा. 


कितना आएगा खर्च
इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 14270 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. वहीं, डबल ऑक्युपेसी के लिए 9285 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 8375 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा अगर बच्चों की बात करें तो 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 7275 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट वर्थ लेने के लिए 6780 रुपये प्रति व्यक्ति जाएगा. 


ऑफिशियल लिंक पर कर सकते हैं विजिट
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/3J4oRvZ  पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप 8287930908, 8287930922 नंबरों पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 
LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव


Sri Lanka ने किया खुद को डिफॉल्टर घोषित, नहीं कर पाएगा कई देशों के कर्ज का भुगतान