Sri Lanka Defaulted: आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका ने आज बड़ा ऐलान किया है. श्रीलंका ने आज विदेशी कर्ज चुकाने में असमर्थता जताई है यानी श्रीलंका ने अपने आप को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. आज देश के वित्त मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है. पहले देश को इस कर्ज पर IMF से बेलआउट पैकेज की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक इसको मंजूरी न मिलने की वजह से देश के वित्तमंत्री ने कहा कि वह इस कर्ज का भुगतान नहीं कर पाएगा. 


कर्ज पर ब्याज ले सकते हैं अन्य देश
श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने बताया कि वह दूसरे देशों के कर्ज का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है. श्रीलंका ने कहा कि कर्जदाता अपने कर्ज पर ब्याज ले सकते हैं या फिर वह श्रीलंकाई रुपये में कर्ज राशि को वापस ले सकते हैं. बता दें देश का विदेशी मुद्रा भंडार पूरी तरह से खत्म हो गया है, जिसकी वजह से वह डॉलर में भुगतान करने की स्थिति में नही है. 


कितना है कुल कर्ज?
आपको बता दें श्रीलंका का कुल एक्सटर्नल डेट (दूसरे देशों से लिया गया कर्ज) 5,100 करोड़ डॉलर का है. वहीं, पिछले साल की बात करें तो उस समय देश पर कुल कर्ज 3,500 करोड़ डॉलर का था. इस तरह एक साल में देश का कर्ज 1,600 करोड़ डॉलर तक बढ़ गया.


कितना है किस देश का कर्ज?
आपको बता दें देश ने कुल कर्ज का 47 फीसदी हिस्सा डेट मार्केट से लिया है. इसके अलावा कुल लोन में चीन का कर्ज करीब 15 फीसदी है. वहीं, एशियन डेवलेपमेंट बैंक का 13 फीसदी, वर्ल्ड बैंक का 10 फीसदी, जापान का 10 फीसदी और भारत का 2 फीसदी है. 


खाने-पीने के सामान के लिए परेशान आम जनता
देश में इस समय आर्थिक संकट काफी गहरा रहा है. श्रीलंका सरकार ने कहा है कि उसके पास कर्ज डिफॉल्टर बनने का ही आखिरी विकल्प बचा था. देश की आम जनता इस समय ईंधन से लेकर खाने पीने तक की चीजों के लिए परेशान है. इसके अलावा बिजली संकट भी गहराता जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: 
LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव


ये खाता रखने वालों को मिलता है 10 हजार रुपये तक का फायदा, अकाउंट में बैलेंस ना हो तो भी मिलेगा लाभ