Startups To Create 100 Million Jobs: देश में स्टार्टअप्स (Startups) 10 करोड़ नौकरियां पैदा करने की क्षमता रखते हैं. दिग्गज वेंचर कैपिटल फर्म Sequoia Capital के एमडी राजन आनंदन ( Rajan Anandan) का ने ये बात कही है. आपको बता दें Sequoia Capital ने देश के कई बड़े स्टार्टअप्स (Startups) में निवेश किया हुआ है जिसमें भारतपे (BharatPe) जीलिंगो (Zilingo) और मामाअर्थ (Mamaearth) शामिल है.

  


2021 में भारतीय स्टार्टअप्स में आया 40 बिलियन डॉलर का निवेश 
राजन आनंदन ने कहा कि स्टार्टअप्स देश के डिजिटल इकोसिस्टम का फायदा उठाते हुए 100 मिलियन यानि 10 करोड़ नौकरियां पैदा कर सकते हैं.  उन्होंने कहा कि भारत के स्टार्टअप्स में फंडिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 2020 में जहां देसी  स्टार्टअप्स में 10 बिलियन डॉलर निवेश आया था जो 2021 में बढ़कर 40 बिलियन डॉलर के लेवल पर जा पहुंचा है. हालांकि उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद चीन के स्टार्टअप इकोसिस्टम में बीते वर्ष 2021 में 130 बिलियन डॉलर फंडिंग देखने को मिला है.  


ब्याज दरें बढ़ने से हालात हुए कठिन
Sequoia Capital के एमडी के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को शून्य करने के बाद अमेरिकी सरकार ने करीब 7 ट्रिलियन डॉलर अमेरिका और दूसरे ग्लोबल मार्केट में निवेश किया. लेकिन महंगाई अपने उच्च स्तरों पर है तो अब हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं. ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में पेडरल रिजर्व अमेरिकी सरकार 7 ट्रिलियन डॉलर दुनियाभर के बाजारों में डाला था उसे वापस खींच सकती है. ऐसी परिस्थितियों में स्टार्टअप्स के लिए पूंजी जुटाना कठिन होता जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Agnipath Violence Damage: अग्निपथ हिंसा से रेलवे की हजार करोड़ की संपत्ति खाक, करोड़ों रुपये रिफंड भी करने पड़े


LPG Subsidy: आपके घर भी है गैस कनेक्शन तो केंद्र सरकार दे रही पैसा, फटाफट चेक करें आपके खाते में क्रेडिट हुई राशि या नहीं?