Parenting: कहा जाता है ना कि बच्चे कच्चे मिट्टी के घड़े जैसे होते हैं. उन्हें जिस सांचे में ढालेंगे वह वैसे ही ढल जाएंगे. इसलिए बच्चों के लालन पोषण में तो आप पूरी तरह उनका ध्यान रखते होंगे पर कभी कभी हम पैरेंट्स(Parents) से अनचाहे में ऐसी कुछ गलतियां हो जाती हैं जिसका सबसे बूरा असर हमारे छोटे बच्चों पर पड़ सकता है और खासकर बच्चा मात्र 2 साल या उससे ज्यादा का हो तो. जी हां, इस उम्र के बच्चों के बारे में हम पैरेंट्स सोचते हैं कि वो तो नादान है अभी कुछ समझ नहीं बोल नहीं पाता तो ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल उनके दिमाग में वह सभी बाते और हरकतें जो आप दिनभर में उनके सामने करते हैं वह सब उनके माइंड में कहीं ना कहीं घर कर रही होंती. जिसे वह कब किसके सामने किस तरह से बयां कर दे हम यह सोच भी नहीं सकते. इसलिए आज हम आपको कुछ आप ही के द्वारा की गई गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अनचाहे में बच्चों(Kids) के सामने दोहरा देते हैं. तो आपको इन्हें नोटिस कर के इनसे बचना होगा. तो आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में.


गलत शब्दों का इस्तेमाल करना
कभी भी बच्चों के सामने हंसी या फिर गुस्से में भी गाली गलौज या गलत शब्दों का इस्तेमाल गलती से भी ना करें. इसका उन पर बहुत बूरा असर पड़ सकता है. आप सोच भी नहीं पाएंगे कि कभी अचानक आपके बच्चे यही शब्द बाहरी लोगों के सामने भी दोहरा सकते हैं क्योंकि बच्चों की कैचिंग पावर तेज होेती है इसलिए जो बोले और करें संभल कर उनके सामने करें.


ड्रिंक करना
बच्चों के सामने ड्रिंक करना ओके पर ड्रिंक कर के मारपीट करना उन पर गलत असर डाल सकता है. जी हां, बच्चे इसके कारण बच्चों में इनसिक्योरिटी आने का डर रहता है.


खुद उदाहरण बनना 
बच्चों के लिए आप सोचते हैं कि वह खाते वक्त टीवी या मोबाइल पर नजरे ना टिका कर रखें तो आपको खुद को ऐसा करना होगा तभी वह आपको देख कर ही सही बात को सीखेंगे.


बच्चों के सामने ना नहाएं
आपको कितनी भी जल्दबाजी हो पर बच्चों के साथ या उनके सामने कभी भी ना नहाएं. खासकर की महिलाएं. आपको नहीं पता पर इस बात का भी उन पर कहीं ना कहीं गलत असर पड़ सकता है.


झगड़ा नहीं करें
बच्चों के सामने पैरेंट्स को कभी भी झगड़ा नहीं करना चाहिए. क्योंकि आपका गुस्सा उनके दिलोदिमाग पर घर कर सकता है. और वह अग्रेसिव की श्रेणी में आ सकते हैं. कभी ना कभी वह आपको उल्टा जवाब भी दे सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें- Sitting Job: दिल की बीमारी का कारण बन रही है आपकी 8 घंटे की सीटिंग जाॅब, हो जाएं अलर्ट


Get Rid Of Dark Lips: आपकी ये गंदी आदत होठों को बना देती है काला, आज ही इनसे करें तौबा