North Western Railway : देश भर में छुट्ट‍ियों और त्‍योहारी मौसम चल रहा है. इस महीने में त्‍योहारो के कारण  ट्रेनों (Trains) में यात्र‍ियों की काफी भीड़ हो जाती है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने इससे न‍िपटने के ल‍िए तैयारी शुरू कर दी हैं. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोड़ी ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई कोच बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया है. इन ट्रेनों में अस्‍थाई कोचों को बढ़ाया गया है. इसकी मदद से यात्र‍ियों का आवागमन सुगम और आसान हो जायेगा. यह कोच खासकर बीकानेर, उदयपुर स‍िटी, जयपुर से दिल्‍ली, द‍िल्‍ली सराय रोह‍िल्‍ला, खजुराहो और दादर के बीच संचाल‍ित ट्रेनों में जोड़े जाएंगे.


ये है ट्रेन 
North Western Railway के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि त्‍योहारी मौसम में ट्रेनों में यात्र‍ियों की भीड़ बढ़ जाती है. इस भीड़ से न‍िपटने और यात्र‍ियों को ज्‍यादा बर्थ उपलब्‍ध कराने के ल‍िए 5 जोड़ी ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई कोच जोड़े जा रहे हैं जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार प्रभावी होंगे:-


1. Train Number - 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर (Bikaner-Delhi Sarai Rohilla-Bikaner) रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 11.08.22 से 14.08.22 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 13.08.22 से 16.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.


2. Train Number - 20473/20474, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला (Delhi Sarai Rohilla - Udaipur City - Delhi Sarai Rohilla) रेलसेवा में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 11.08.22 से 14.08.22 तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 12.08.22 से 15.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.


3. Train Number - 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा (Udaipur City-Khajuraho-Udaipur City Rail Service) में उदयपुर सिटी से दिनांक 12.08.22 से 15.08.22 तक एवं खजुराहो से दिनांक 14.08.22 से 17.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.


4. Train Number - 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर (Bikaner-Dadar-Bikaner Rail Service in Bikaner) से दिनांक 12.08.22 से 15.08.22 तक एवं दादर से दिनांक 13.08.22 से 16.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.


5. Train Number - 14022/14021, जयपुर-दिल्ली-जयपुर रेलसेवा (Jaipur-Delhi-Jaipur Rail Service)में जयपुर से दिनांक 13.08.22 से 15.08.22 तथा दिल्ली से दिनांक 14.08.22 से 16.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Airfare War Likely: सस्ता हो सकता है हवाई सफर, यात्रियों को लुभाने के लिए एयरलाइंस के बीच शुरू होगी एयरफेयर वॉर!


PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी खबर, 21 दिन बाद खाते में आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे