National Pension System Benefit : नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) में आप निवेश करके जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है. इसमें निवेश करके आप चाहे तो अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बना सकते है, जिससे आपके बाद आपके परिवार को रेगुलर इनकम आती रहेगी. इससे आपकी पत्नी और बच्चे के भविष्य में कोई दिक्कत नहीं होगी. इस प्लान में आप अपने परिजनों को रेगुलर इनकम (Regular Income) का इंतजाम कर सकते हैं. 


New Pension System Account
आप अपनी पत्नी के नाम से न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट (New Pension System Account) खोले. जिससे NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा. हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी. इससे आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहना होगा. 


1,000 रुपये से निवेश 
आप न्यू पेंशन सिस्ट अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 साल की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. साथ ही पत्नी की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चला सकते हैं.


ऐसे समझे कैसे मिलेगा लाभ
अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके लिए NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिला तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये हो जायेंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलते रहेंगे. साथ ही यह पेंशन उनको आजीवन मिलेगी.


एकमुश्त मिलेगी इतनी रकम 
उम्र- 30 साल 
निवेश की अवधि- 30 साल 
मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये 
निवेश पर रिटर्न- 10 फीसदी 
कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपये (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम - 44,79,388 रुपये 
अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी - 67,19,083 रुपये
मंथली पेंशन- 44,793 रुपये.




ये भी पढ़ें


RBI MPC Meeting: अगले हफ्ते मौद्रिक नीति बैठक में RBI 0.25-0.50 फीसदी बढ़ा सकता है दरें- अनुमान


Sri Lanka Crisis: पड़ोसी देश श्रीलंका की एक और मुसीबत, जुलाई में महंगाई दर 61 फीसदी के करीब पहुंची