pTron Tangent Duo Neckband Launch: भारतीय कंपनी pTron ने अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट pTron Tangent Duo नेकबैंड को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नेकबैंड में 500 रुपये से भी कम कीमत में ब्लूटूथ 5.2 और TrueSonic BASS बूस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जा रहा है. नेकबैंड 45 डिग्री फ्लेक्स-फॉर्म क्लोज फिटिंग और टेंगल-फ्री केबल के साथ उपलब्ध कराया गया है. pTron के इस नेकबैंड को फैव ब्लैक, ग्रे, ओसियन ग्रीन और मेजिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आइए इस pTron Tangent Duo नेकबैंड में के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 


pTron Tangent Duo के Specifications 



  • pTron Tangent Duo नेकबैंड में 13mm के डायनामिक ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं.

  • pTron Tangent Duo नेकबैंड दो शार्प डिटेल साउंड और डीप BASS को सपोर्ट करता है.

  • pTron Tangent Duo नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.2 और ट्रू-सोनिक BASS बूस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है.

  • pTron Tangent Duo नेकबैंड में वॉयस असिस्टेंट, वॉयस कॉलिंग, प्ले और कंट्रोल म्यूजिक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

  • pTron Tangent Duo नेकबैंड को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट किया जा सकता है. 

  • pTron Tangent Duo में 200mAh की बैटरी दी गई है. नेकबैंड की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक लगातार चलने में सक्षम है.

  • pTron Tangent Duo नेकबैंड एक बार फुल चार्ज करने पर 24 घंटे का बैकअप देते है. ऐसा दावा भी कंपनी की ओर से किया गया है.

  • pTron Tangent Duo नेकबैंड टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

  • pTron Tangent Duo में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली हुई है.

  • pTron Tangent Duo नेकबैंड मेटालिक फिनिश एबीएस बॉडी के साथ आते हैं और इनका कुल वजन 26 ग्राम है. 


pTron Tangent Duo नेकबैंड की कीमत


pTron के इस नेकबैंड को फैव ब्लैक, ग्रे, ओसियन ग्रीन और मेजिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके अलावा, अगर कीमत की बात करें तो pTron Tangent Duo नेकबैंड की कीमत 499 रुपये है. इसे 29 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा.


Moto G32 लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा, जानें अन्य फीचर्स और कीमत