Small Saving Schemes: वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अशवनी राणा का कहना है कि वित्त मंत्रालय ने जनवरी 2023 से कुछ छोटी बचत योजनाओं पर 0.20 फीसदी से 1.10 फीसदी ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी लगातार दूसरी तिमाही में कई गई है. जहां इस कदम से डाकघर में जमा करने वाले ग्राहकों को लाभ होगा, वहीं बैंकों पर भी डिपॉज़िट पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव  बनेगा. बैंकों पर भी डिपॉज़िट पर ज्यादा ब्याज देने का दबाव पड़ेगा.


रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर जहां कर्ज लेने वालों पर ज्यादा हुआ है, वैसा लाभ डिपॉज़िट करने वाले ग्राहकों को नहीं मिला है. विशेष रूप से सीनियर सिटीजन डिपॉज़िट पर ब्याज दर बढ़ाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं.


शुक्रवार को सरकार ने बढ़ाई हैं ब्याज दरें


सरकार ने शुक्रवार को डाकघर सावधि जमा, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 फीसदी तक बढ़ोतरी की. यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी. मुख्य रूप से डाकघर की ऐसी योजनाओं का ब्याज बढ़ाया गया है, जिन पर टैक्स छूट नहीं मिलती है. सरकार की यह बढ़ोतरी हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है. हालांकि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और बालिका बचत योजना 'सुकन्या समृद्धि' की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.


वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक एनएसी, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर ब्याज दर में 1.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. इन योजनाओं से होने वाली आय टैक्सेबल है.


राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर एक जनवरी से सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अभी यह 6.8 फीसदी है. इसी तरह, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में मौजूदा 7.6 फीसदी के मुकाबले आठ फीसदी ब्याज मिलेगा. एक से पांच साल की अवधि की पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट योजना पर ब्याज दरें 1.1 फीसदी तक बढ़ जाएंगी. मंथली इन्कम स्कीम में भी 6.7 फीसदी की जगह अब 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. कुछ योजनाओं के लिए ब्याज दरों में लगातार दूसरी तिमाही में बढ़ोतरी हुई है. छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर नोटिफाई की जाती हैं.


पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर बढ़ीं दरें


नयी दरों के अनुसार डाकघर में एक साल की सावधि जमा पर 6.6 फीसदी, दो साल के लिए 6.8 फीसदी, तीन के लिए 6.9 फीसदी और पांच साल के लिए सात फीसदी ब्याज मिलेगा. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर जनवरी-मार्च के दौरान 0.4 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. इस योजना पर आठ फीसदी ब्याज मिलेगा.


किसान विकास पत्र की ब्याज दरों को जानें


सरकार ने 120 महीनों की मैच्योरिटी वाली केवीपी की ब्याज दरों में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस समय 123 महीने की मैच्योरिटी वाली केवीपी पर सात फीसदी ब्याज मिलता है. मासिक आय योजना की ब्याज दर 0.40 फीसदी बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दी गई है, जबकि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस पर सात फीसदी ब्याज मिलेगा.


पीपीएफ की भी ब्याज दरें जानें


बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 फीसदी पर बरकरार रखी गई है और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की ब्याज दर 7.1 फीसदी पर अपरिवर्तित है. बचत जमाओं पर सालाना चार फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा.


ये भी पढ़ें


Year Ender 2022: शेयर बाजार में मिला बंपर रिटर्न, इंवेस्टर्स की पूंजी इस साल 16.38 लाख करोड़ रुपये बढ़ी