Pele Funeral in Belmiro Stadium: फुटबॉल जगत के बेताज बादशाह और ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष के उम्र में 29 दिसंबर निधन हो गया. पेले पेट के कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने इस बीमारी से लड़ने का भरपूर प्रयास किया पर वह इससे जीत नहीं पाए और जिदंगी की जंग हार दुनिया को अलविदा कह दिया. अब उनके निधन के बाद उनके अंतिम विदाई को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस पेले का अंतिम दर्शन 2 जनवरी 2023 सोमवार को बेलमिरो स्टेडियम में कर पाएंगे.


सोमवार को फैंस कर सकेंगे अंतिम दर्शन
पेले के क्लब सांतोस ने अपने एक बयान में बताया कि इस महान फुटबॉलर का शव सोमवार को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल से निकाला जाएगा. इसके बाद इसे फैंस के अंतिम दर्श के लिए विला बेलमिरो स्टेडियम के बीच में रखा जाएगा. जहां फैंस पेले का अंतिम दर्शन कर पाएंगे. लोग पेले के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10 बजे से अगले दिन 10 बजे तक कर सकेंगे.


सैंटोस में होगा अंतिम संस्कार
पेले का अंतिम संस्कार सैंटोस स्थित मेमोरियल नेक्रोपोल एक्यूमेनिका कब्रिस्तान में किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में पारिवार ही शामिल होगा. पेले का एक घर सैंटोस में है. जहां उन्हें अपने जीवन का अधिकांश समय बिताया था.


आपको बता दें कि पेले का निधन 29 दिसंबर 2022 को कोलन कैंसर जैसी घातक बीमारी के चलते 82 साल की उम्र में हुआ है. पेले जैसा सम्मान शायद ही दुनिया के किसी फुटबॉलर को मिला होगा. वह किसी टीम के लिए 3 फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले फुटबॉलर रहे है. उन्होंने ब्राजील के लिए 4 विश्व कप खेले. वह अपने वक्त के सबसे महंगे फुटबॉलर रहे. पेले 100 मिलियन डॉलर से भी अधिक की संपत्ति के मालिक थे. वह पेले के अलावा किंग पर्ल, किंग ऑफ फुटबॉल भी कहा जाता था.


यह भी पढ़ें:


Year Ender 2022: भारत के लिए इस साल टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार और भुवी ने किया कमाल, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन