Auto Sales: कोरोना महामारी के दौर में ऑटो इंडस्ट्री को भी अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस दौरान गाड़ियों की बिक्री में काफी गिरावट आई. हालांकि धीरे-धीरे इंडस्ट्री में सुधार आने शुरू हुए लेकिन वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी ने वाहनों की बिक्री को एक बार फिर से प्रभावित किया है. नतीजा ये रहा कि गाड़ियों की बिक्री फिर से गिर गई है.


इतनी हुई गिरावट


पिछले महीने यानि अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों (Passenger Vhicle) की बिक्री में 27.15% की गिरावट देखी गई और दोपहिया वाहनों की सेल में अक्टूबर 2020 की तुलना में 24.94% की गिरावट देखी गई है. ये आंकड़े सियाम यानि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की तरफ से जारी किए गए हैं. सियाम ने शुक्रवार को कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी से वाहन निर्माताओं का उत्पादन प्रभावित होने लगा है. इससे भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत घट गई है.


पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री 2,26,353 यूनिट रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि के दौरान 3,10,694 यूनिट थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों में साफ बताया गया है कि डीलरों को हुई दो-पहिया वाहनों की डिलीवरी में भी गिरावट दर्ज हुई है. ये आंकड़ा अक्टूबर 2020 में 20,53,814 यूनिट्स के मुकाबले इस साल 15,41,621 यूनिट्स पर रहा. यानि 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.


हर तरफ गिरावट


मोटरसाइकिल डिस्पैच की बात की जाए तो ये भी पिछले महीने 26 प्रतिशत घटकर 10,17,874 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 13,82,749 यूनिट थी. सियाम का कहना है कि स्कूटर की बिक्री 21 प्रतिशत गिरकर 4,67,161 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने 5,90,507 यूनिट थी. पिछले महीने यात्री वाहनों, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल कटेगरी में वाहनों की सेल अक्टूबर 2020 में 23,91,192 यूनिट्स से 25 प्रतिशत घटकर 17,99,750 यूनिट रह गई.


ये है गिरावट की वजह


सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने ने बताया है कि मैनुफैक्चरर फाईनेंशियल ईयर 2021-22 के शुरुआती हिस्से में सेल में भारी गिरावट से उबरने के लिए त्योहारी सीजन से उम्मीद लगाए बैठे थे.  हालांकि, इंडस्ट्री पर सेमीकंडक्टर्स की कमी और कच्चे माल की लागत में भारी बढ़ोतरी का बुरा असर हुआ है. उन्होंने कहा पिछले महीने, यात्री वाहनों, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल का कुल प्रोडक्शन 22,14,745 यूनिट रहा, जो अक्टूबर 2020 में 28,30,844 यूनिट्स से 22 प्रतिशत कम है.


ये भी पढ़ें


Rating Upgrade: Moody's ने इसलिए अपग्रेड की Tata Power की रेटिंग्स, जानिए क्या होगा फायदा


House Rent Allowance: इस महीने में कर्मचारियों का सरकार बढ़ाएगी एक और भत्ता! जानिए वेतन में होगा कितना इजाफा