Chandra Grahan 2021 Effects: चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार 19 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 11:34 मिनट से शुरू हो जाएगा, जो शाम 05:33 बजे खत्म होगा. इस ग्रहण से राशियों पर काफी अधिक प्रभाव रहेगा. कुछ राशियों को इस ग्रहण से काफी लाभ भी होगा. विदेश में साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होने वाला है. हालांकि भारत में उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. ऐसे में भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा.


तुला राशि : चंद्र ग्रहण का इस राशि के लोगों पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. इन्हें नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर रहेंगी. अगर कहीं नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सफलता मिलने की पूरी संभावना है.


कुंभ राशि : चंद्र ग्रहण का कुम्भ राशि के लोगों पर अच्छा प्रभाव होगा. इन्हें कर्ज या दूसरी जिम्मेदारी से मुक्ति मिल सकती है. आजीविका में इजाफा होगा और नया काम भी शुरू हो सकता है. महिला पक्ष से लाभ के भी संकेत हैं. कामकाज की यात्रा से धन लाभ होगा. करियर में भी मनमुताबिक ग्रोथ की संभावना है. 


मीन राशि : इस राशि वाले लोगों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ परिणाम देने वाला साबित होगा. इस दौरान करियर में तरक्की मिल सकती है. नई नौकरी के ऑफर आने की संभावना है. पुराना कर्ज निपटा सकते हैं. धन की बचत करने के अवसर मिलेंगे. संपत्ति से जुड़े कार्यों में विशेष लाभ के आसार हैं.


दान का महत्व समझें


ज्योतिषाचार्य के मुताबिक ग्रहण चाहे किसी भी प्रकार का हो, उसका कुछ न कुछ असर जरूर होता है. इसलिए ग्रहण काल में दान पुण्य और मानसिक ध्यान करना सभी के भविष्य के लिए शुभ होगा. धार्मिक रूप से ग्रहण काल में दान का बहुत महत्व माना गया है. इससे जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. यदि आपके जीवन में धन, दौलत, नौकरी या संतान आदि से जुड़ी समस्या है तो आप कुछ विशेष चीजों को दान करें. इससे जीवन में सकारात्मक असर पड़ेगा. ग्रहण काल के दौरान दान करने वाली वस्तु को अलग निकाल कर रख दें. ग्रहण पूर्ण होने के बाद या अगले दिन सुबह स्नान के बाद जरूरतमंद को दे दें.