Shark Tank India: स्टार्टअप करने वाले अगर फंड की समस्या से जूझ रहे हैं या फिर उनको अपने बिजनेस को ब्रांड बनाने के लिए काफी परेशानी हो रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन दिनों टीवी पर काफी पॉपुल हो रहे रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में स्टार्ट अप करने वालों की इस तरह की परेशानियों को दूर किया जा रहा है. 


स्टार्ट-अप को दे रहे बढ़ावा
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में देश के कई दिग्गज बिजनेसमैन शार्क्स बनकर सामने आए हैं और स्टार्टअप बिजनेस की फंडिग कर रहे हैं, जिससे स्टार्ट अप को एक नई पहचान मिल सके. देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच देश के दिग्गज निवेशकों ने बिजनेस स्टार्टअप में पैसा लगाने का फैसला किया है. 



 


कौन से दिग्गज बिजनेसमैन हैं शामिल
शो के पहले सीजन में सात शार्क्स नजर आए हैं. जो युवाओं के स्टार्ट-अप में इन्वेस्ट कर रहे हैं. इसमें अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, गजल अलघ, अनुपम मित्तल और पीयूष बंसल शामिल हैं.


जानें कौन हैं मोमो मामी
Shark Tank India के पहले एपिसोड में अदिति भूटिया मदान अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए फंड की मांग करने इस रियलटी शो में आई. इनका मोमोज का बिजनेस है और लोग इनको मोमो मामी (Momo Mami) के नाम से भी जानते हैं. यह अभी फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. इनका फ्रोजन मोमोज का बिजनेस है. यह पिछले 5 सालों से इस बिजनेस में हैं.


80 लाख से ज्यादा मोमोज बनाए हैं
इनकी कंपनी का नाम BluePine Foods Pvt Ltd है. इनके मोमोज की शेल्फ लाइफ 4 महीने से ज्यादा है. मोमो मामी ने इस बिजनेस में अब तक 80 लाख से ज्यादा मोमोज बनाएं हैं. 


मोमो मामी को मिले 75 लाख 
मोमो मामी ने शार्क टैंक इंडिया में 50 लाख रुपये की मांग रखी, जिसके बाद शार्क्स ने मोमो मामी को 75 लाख रुपये का ऑफर दिया और इसके बदले में 16 फीसदी इक्विटी की मांग की. इसमें अशनीर, विनीता और अमन ने 25-25 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया और इस डील को फाइनल किया. 


यह भी पढ़ें: 
PNB खाताधारकों को बड़ा झटका, बैंक ने किया बड़ा बदलाव, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर?


PM Kisan Scheme: खुशखबरी! जानिए किस महीने आएगा 11वीं किस्त का पैसा, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन