Virat Kohli ODI Record: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. इस सीरीज में वह 6 रन बनाते ही घरेलू मैदानों पर 5,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. अब तक केवल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने भारतीय मैदानों पर 164 वनडे मैचों में 6,976 रन बनाए हैं.


विराट कोहली 5,000 रन से महज 6 रन दूर हैं. उन्होंने घरेलू मैदानों पर 98 मैचों की 95 पारियों में 4,994 रन बनाए हैं. अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 6 रन बना लेते हैं तो वह 99 मैचों की 96 पारियों में ही इस आंकड़े को छू लेंगे. इस मामले में वह मास्टर ब्लास्टर को भी पछाड़ देंगे. सचिन ने भारतीय सरजमीं पर 5,000 रन पूरे करने के लिए 121 पारियां खेली थीं.


पिछली सीरीज में इस मामले में सचिन को पछाड़ा था


विराट कोहली ने पिछली वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर को विदेशी जमीन पर रन बनाने के मामले में पछाड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 9वां रन बनाते ही उन्होंने विपक्षी टीम के घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. सचिन तेंदुलकर भारत के बाहर विपक्षी टीमों के घर में 147 वनडे मैचों में कुल 5,065 रन बनाए थे. विराट अब इस मामले में पहले नंबर पर हैं.


यह भी पढ़ें..


IND vs WI ODI Series: सचिन के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के बेहद करीब हैं Rohit Sharma, अजहरुद्दीन को भी इस मामले में पछाड़ देंगे


U19 World Cup 2022: 6 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक, इस तरह 'बेबी एबी' ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड