Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2023 Match 69: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीज़न अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. लीग स्टेज में अब सिर्फ दो मैच बाकी हैं. दोनों मैच आज ही खेले जाएंगे. आज के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मुंबई को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. 


प्लेऑफ के टिकट के लिए हैदराबाद से भिड़ेगी मुंबई


मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में सात जीत (14 अंक) के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. अगर मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखना है तो उसे हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर मुंबई यह मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी कम है. वहीं हैदराबाद की टीम अंतिम चार की रेस से बाहर हो चुकी है. 


इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें


मुंबई इंडियंस के फैंस की आज रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी. ये तीनों खिलाड़ी अकेले दम पर ही अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन शानदार फॉर्म में हैं और वह मुंबई के लिए मुसीबत बन सकते हैं. 


कौन मारेगा बाज़ी?


हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल 2023 किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा है. टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी 10वें नंबर पर है. वहीं मुंबई की टीम ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, हैदराबाद की टीम उलटफेर करने का माद्दा रखती है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और आकाश मधवाल.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन – अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार और नितीश रेड्डी.


यह भी पढ़ें-


MI vs SRH: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें मुंबई-हैदराबाद मैच की सारी डिटेल्स