Share Market Opening on 17 March: मजबूत वैश्विक संकेतों (Strong Global Trend) के दम पर सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती की राह पर हैं. दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने आज कारोबार की शानदार शुरुआत की. सेशन शुरू होने के चंद मिनटों में दोनों फीसदी की बढ़त ले चुके थे.


प्री-ओपन में मिले ऐसे संकेत


घरेलू शेयर बाजार आज सेशन शुरू होने के पहले से ही मजबूती का संकेत दे रहे थे. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह करीब 122.50 अंक यानी 0.72 फीसदी की ठीक-ठाक तेजी में था, जिससे इस बात का संकेत मिल रहा था कि आज घरेलू शेयर बाजार करोबार की मजबूत शुरुआत कर सकते हैं. बाजार में उथल-पुथल का बैरोमीटर इंडिया विक्स 0.48 फीसदी गिरा हुआ था. यह भी आज अच्छी शुरुआत के पक्ष में था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) के दौरान बढ़त में थे. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़ा हुआ था. निफ्टी भी 125 अंक से ज्यादा की तेजी में था.


ऐसा रहा शुरुआती सेशन का हाल


आज जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 530 अंक की बढ़त के साथ 58,160 अंक के पार निकल गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 135 अंक की मजबूती के साथ 17,130 अंक के पार रहा. आज दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर ग्लोबल मार्केट के ट्रेंड का असर हो सकता है. आज के कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और गुजरात नर्मदा वैली एफएंडओ बैन के दायरे में हैं. बाजार की चाल पर विदेशी व घरेलू निवेशकों का भी असर होगा.


लगातार गिरावट पर कल लगा ब्रेक


इससे पहले गुरुवार को बाजार में लगातार पांचवें दिन की गिरावट थम गई थी. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने भले ही कारोबार की शुरुआत खराब की थी, लेकिन बाद में वापसी करने में सफल रहे थे. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स करीब 80 अंक मजबूत रहा था, जबकि निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था.


विदेशी बाजारों में लौटी तेजी


विदेशी बाजारों को देखें तो अभी भी अमेरिकी बैंकिंग संकट का काफी असर हो रहा है. बीते कुछ दिनों में अमेरिका में दो बैंक सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक बंद हो चुके हैं. इसके बाद एक अन्य बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी संकट में है, जबकि दूसरी ओर क्रेडिट सुईस चुनौतियों का सामना कर रहा है. हालांकि फर्स्ट रिपब्लिक और क्रेडिट सुईस दोनों के उबारने के प्रयास तेज हो गए हैं, जिससे बाजार करे राहत मिली है. इसके चलते गुरुवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.17 फीसदी, एसएंडपी 500 में 1.76 फीसदी और टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 2.48 फीसदी की तेजी आई. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी तेजी में हैं. जापान के निक्की इंडेक्स में 0.68 फीसदी की और हांगकांग का हैंगसेंग में 1.31 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.


टॉप-30 कंपनियों की शुरुआत


सेंसेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सिर्फ 03 कंपनियों सन फार्मा, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयर नुकसान में हैं, जबकि बाकी 27 कंपनियों के शेयर फायदे में हैं. इंफोसिस और एचसीएल टेक 1.80 फीसदी तक की तेजी में हैं. अल्ट्रा सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स भी शुरुआती कारोबार में 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में हैं.


ये भी पढ़ें: पहली बार नहीं हुआ ऐसा सौदा, इन मौकों पर भी 100 रुपये से कम में बिकी हैं कंपनियां