Share Market Tips: Divi's Lab फार्मा स्टॉक भारत में मल्टी-बैगर शेयर्स में से एक है क्योंकि इसने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को 108 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि, अगर हम मार्च 2003 में इसकी लिस्टिंग के बाद से स्टॉक की कीमत के इतिहास को देखें,  तो Divi's Lab शेयर की कीमत 9 रुपये प्रति शेयर (NSE में लिस्टिंग की तारीख 13 मार्च 2003 को क्लोज प्राइस) से बढ़कर 4920 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गई है यानी पिछले 18 वर्षों में अपने शेयरधारकों को 54,566 प्रतिशत रिटर्न इसने दिया है.


Divis Lab के शेयर 13 मार्च 2003 को सूचीबद्ध हुए और NSE में अपनी शुरुआत के समय इसकी कीमत 9 रुपये थी. केवल एक वर्ष में, फार्मा स्टॉक बढ़कर 83.77 रुपये प्रति स्टॉक हो गया. इसकी लिस्टिंग के पहले वर्ष में इसके शेयर की कीमत में लगभग 830 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हालांकि, इसकी लिस्टिंग के पहले 5 वर्षों में, Divis Lab के शेयर की कीमत 308.36 रुपये प्रति स्टॉक तक बढ़ गई. इसकी शुरुआत के बाद से लगभग 3325% की वृद्धि दर्ज की गई. अगर हम लिस्टिंग के बाद से स्टॉक द्वारा दिए गए कुल रिटर्न को देखें. स्टॉक 9 रुपये से 4920 रुपये तक उछल गया है.इसकी पहली कीमत का लगभग 5466 गुना.


ऐेसे हुए 20 हजार के 1 करोड़



  • Divis Lab  के शेयर की प्राइस हिस्ट्री को देखते हुए कहा जा सकता है कि किसी निवेशक ने स्टॉक की शुरुआत में 20,000 रुपये का निवेश किया तो पहले एक साल में उसके 20,000 रुपये 36,754 हो गए.

  • इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने इसकी शुरुआत में ही 20 हजार रुपये निवेश किए और ये पांच वर्षों में 20,000 रुपये से 6,85,244 हो गए.

  • अगर किसी निवेशक ने स्टॉक की शुरुआत में 20,000 का निवेश किया था तो पूरे 18 वर्षों में उसे 1.09 करोड़ रुपये (इस अवधि में कंपनी द्वारा घोषित स्टॉक विभाजन, बोनस और लाभांश सहित) मिले होंगे.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Gold Buying Tips: गोल्ड खरीदते वक्त अगर इन बातों पर नहीं दिया ध्यान तो भविष्य में होगी बहुत परेशानी


Insurance: इंश्योरेंस एजेंट के दावों में फंस कर गलत पॉलिसी चुनने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर