GST on Casino and Online Gaming: जल्द ही कसीनो और ‘ऑनलाइन गेमिंग’ पर टैक्सेशन को लेकर फैसला हो सकता है जो लंबे समय से लंबित है. राज्यों के वित्त मंत्रियों का समूह कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक-दो दिन में सौंप सकता है. सरकारी सूत्र ने यह जानकारी दी है. जीएसटी काउंसिल की इस महीने के आखिर या सितंबर की शुरुआत में बैठक होने की संभावना है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में मंत्री समूह की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी.


28 फीसदी जीएसटी की सिफारिश की गई है
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह (जीओएम) ने पिछली रिपोर्ट में जीएसटी काउंसिल से घुड़दौड़, 'ऑनलाइन गेमिंग' और कसीनो के सकल बिक्री मूल्य पर 28 फीसदी जीएसटी (GST) लगाने की सिफारिश की थी.


गोवा चाहता है कसीनो के टैक्स पर और चर्चा
हालांकि, गोवा कसीनो पर आगे और चर्चा चाहता था. जीएसटी काउंसिल ने सुझाव दिया कि मंत्री समूह को इसपर और चर्चा करनी चाहिए और उसके बाद इस बारे में अंतिम रिपोर्ट 15 अगस्त तक पेश करे. जीएसटी काउंसिल में केंद्रीय वित्त मंत्री के अलावा राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं.


जीओएम सदस्यों ने इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से भी बात की है
सरकारी सूत्रों ने कहा कि जीओएम एक-दो दिन में अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंपगा. जीओएम के सदस्यों ने इस बारे में उद्योग की चिंताओं को जानने के लिये उनके प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की थी. आठ सदस्यीय जीओएम में अन्य वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (उत्तर प्रदेश), कानुभाई पटेल (गुजरात), पी त्यागराजन (तमिलनाडु) और टी हरीश राव (तेलंगाना) शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सोने में बड़ा उछाल, दिल्ली-मुंबई से सूरत, नासिक, मैसूर तक गोल्ड के ताजा रेट जानें 


Syrma SGS Tech IPO: आज से खुल गया Syrma SGS Tech का IPO, 18 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स और GMP