Sensex Market Cap: शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्तेभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हफ्तेभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स की टॉप-4 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) रही हैं. बता दें इन 4 कंपनियों को 1,05,848.14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
आपको बता दें इस हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, HDFC Bank, ICICI Bank, HUL, SBI, HDFC और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 51,628.12 करोड़ रुपये की बढ़त देखने को मिली है. 


जानें कितना गिरा TCS और इंफोसिस का मार्केट कैप
टीसीएस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 40,640.76 करोड़ रुपये घटकर 13,49,037.36 करोड़ रुपये रह गया है. इसके अलावा इन्फोसिस के मार्केट कैप में 36,703.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,63,565.13 करोड़ रुपये पर आ गया.


रिलायंस को भी हुआ नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 25,503.68 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,70,205.42 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की 2,999.9 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,45,810.84 करोड़ रुपये रह गई.


किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप?
इसके अलावा अगर फायदे वाली कंपनियों की बात करें हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 24,048.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,12,857.03 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 12,403.56 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,180.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


SBI और HDFC Bank का भी बढ़ा मार्केट कैप
भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 7,050.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,599.20 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा HDFC Bank की बाजार हैसियत 4,880.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,40,204.91 करोड़ रुपये रही है. 


भारती एयरटेल को भी हुआ फायदा
इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 1,949.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,574.86 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 1,296.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,45,659.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


टॉप पर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, इन्फोसिस, ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.49 अंक या 0.28 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 113.90 अंक या 0.64 फीसदी
के नुकसान में रहा.


यह भी पढ़ें: 
PAN Card के लिए अप्लाई करने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, नहीं होगी कई परेशानी


शादी के सीजन में शुरू करें यह खास बिजनेस, होगी लाखों की कमाई