बीआरओ यानी बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर तय समय के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरणजारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में मल्टी स्किल्ड वर्कर के 302 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 82 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 56 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 28 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 36 पद निर्धारित किए गए है. इस भर्ती के अंतर्गत बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन, टेक्निकल कंसलटेंट के 2 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
ये है महत्वपूर्ण तारीखआवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को दस्तावेज 18 अप्रैल 2022 तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजने होंगे.
शैक्षिक योग्यताअधिसूचना के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है.
आयु सीमाइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ऐसे करना होगा आवेदनअधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज 18 अप्रैल 2022 तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजने होंगे. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका, 444 पदों पर निकली है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI