Mutual Funds SIP: बाजार नियामक सेबी (SEBI) म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आम जनता में उत्साह पैदा करना चाहती है. इसके लिए सेबी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश की सीमा को घटाकर 250 रुपये पर लाना चाहती है. यदि ऐसा हो जाता है तो छोटे से छोटा निवेशक भी आसानी से हर महीने एसआईपी (Systematic Investment Plans) के जरिए अपने निवेश यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना का खुलासा किया. 


50 ट्रिलियन रुपये की हो चुकी है म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री


सेबी प्रमुख पुरी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री 50 ट्रिलियन रुपये की हो चुकी है. उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड में छोटे निवेश प्लान हर व्यक्ति को वित्तीय सिस्टम से जोड़ने में बहुत अहम रोल निभाएंगे. इससे भारतीय इक्विटी मार्केट का भी विकास होगा. इसलिए सेबी म्यूचुअल फंड चलने वाली कंपनियों के साथ 250 रुपये की एसआईपी संभावना तलाश रही है. उन्होंने कहा कि इस एसआईपी को अस्तित्व में लाने के लिए सेबी हरसंभव मदद करने को तैयार है.


फिलहाल 500 रुपये से हो जाती है शुरुआत 


फिलहाल कुछ म्यूचुअल फंड में 100 रुपये से भी निवेश करने का मौका मिलता है. लेकिन, उसमें ऑप्शन इतने कम हैं कि उसे लोकप्रिय नहीं बनाया जा सका. फिलहाल सबसे छोटा एसआईपी 500 रुपये का है. इसके अलावा सेबी एक नया एसेट क्लास बनाने जा रही है, जिसमें हाई रिस्क इनवेस्टर को मौका मिलेगा.   


नवंबर में SIP निवेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा


हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर, 2023 में एसआईपी के जरिए किया जाने वाला निवेश रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. पहली बार 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में आया है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए निवेशकों को यह तरीका बेहद रास आ रहा है. नवंबर में 14.1 लाख नए अकाउंट खुले इसके चलते एसआईपी अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 7.44 करोड़ हो चुकी है, जो कि ऐतिहासिक हाई लेवल है. 


ये भी पढ़ें 


Bank Employees Salary Hike: बैंकों पर पड़ेगा 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ, पेंशन और 5 डे वीक पर अभी फैसला नहीं