SEBI Update: स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में निवेश से जुड़े जोखिम को लेकर शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड्स से कहा है कि वे इन फंड्स में निवेश से जुड़े जोखिमों को लेकर निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा जानकारियां उपलब्ध कराएं. स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में निवेश की बाढ़ ने रेग्यूलेटर की चिंता बढ़ा दी है. सेबी को ये चिंता सता रही है कि अगर शेयर बाजार में तेज गिरावट आई तो म्यूचुअल फंड्स के स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स कैसा वर्ताव करेगा. 


स्मॉलकैप - मिडकैप फंड्स में बढ़ते निवेश ने बढ़ाई चिंता


रॉयटर्स के हवाले से ये रिपोर्ट सामने आई है. दरअसल हाल के वर्षों में स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में भारी भरकम निवेश निवेशकों की ओर से देखने को मिला है. इन फंड्स ने शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते जोरदार रिटर्न भी दिया है. पर स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में ज्यादा निवेश ने सेबी की परेशानी बढ़ा दी है. रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने म्यूचुअल फंड्स के एसेट मैनेजर्स से कहा है स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में निवेश से जुड़े जोखिमों की ज्यादा जानकारियां निवेशकों को उपलब्ध कराई जाए. 


जोखिमों को लेकर स्ट्रेस टेस्ट की सेबी ने की समीक्षा 


सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने ऐसे फंड्स की ओर से कराए गए स्ट्रेस टेस्ट की भी समीक्षा की है. सेबी ने म्यूचुअल फंड्स से पूछा है कि ऐसे हालात में बड़े रिडेम्प्शन के अनुरोध आने पर उसे पूरा करने में कितना समय लगेगा. इन फंड्स से आउटफ्लो होने पर पोर्टफोलियो के वैल्यू पर इसका क्या असर पड़ेगा और फंड्स कितना कैश और लिक्विड फंड होल्ड करते हैं जिससे आउटफ्लो को पूरा किया जा सके. 


जोखिमों के डिक्लोजर को लेकर आएगा स्टैंडर्ड फॉरमैट


कोटक म्यूचुअल फंड के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर हर्ष उपाध्याय ने कहा कि इंवेस्टमेंट कमिटी हमेशा से नगदी की चुनौती को लेकर सजग रहते हैं पर निवेशकों को जानकारी नहीं होती है. एक बार निवेशकों को ये जानकारी उपलब्ध करा दी जाती है तो वे हर फंड की तुलना कर सकेंगे.  उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) इसे लेकर सेबी के साथ काम कर रहा है. और जोखिमों के डिक्लोजर को लेकर स्टैंडर्ड फॉरमैट लेकर आ रहा है. ऐसे डिक्लोजर को रेग्यूलेर बेसिस पर साझा किया जाएगा. इस रिपोर्ट पर सेबी और एम्फी ने कुछ भी नहीं कहा है. 


स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में रही जोरदार तेजी 


हाल के दिनों में स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में जोरदार तेजी के चलते निफ्टी का स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में 71 फीसदी का उछाल आया है तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 64 फीसदी का उछाल आया है जबकि इसके मुकाबले निफ्टी केवल 28 फीसदी ही चढ़ा है. 


ये भी पढ़ें 


PSU Stocks: पीएसयू शेयरों की घट रही चमक, क्यों इन मल्टीबैगर्स स्टॉक्स को होल्ड नहीं करना चाहते हैं निवेशक?