पटना: बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) मंगलवार (27 फरवरी) को शायर बन गए. सवालों के जवाब में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि दिल को बदलने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है. वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान वे पटना के आईजीआईएमएस में परिजनों और डॉक्टर के बीच हुई मारपीट और हथियार लहराने के मामले पर बयान दे रहे थे.


'15 वर्षों के इतिहास से नहीं की जा सकती तुलना'


बीजेपी के विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "किसी एक घटना से बिहार में जंगल राज है, यह कहना उचित नहीं होगा. दिल को बदलने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है." हालांकि तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह गैरकानूनी कार्य दुर्भाग्यपूर्ण है. इन चीजों से बचना चाहिए. विभाग या आईजीआईएमएस का प्रशासनिक निकाय है वह निश्चित तौर पर इन सारी चीजों को देखेगा. 15 वर्षों के इतिहास और दुर्भाग्यपूर्ण घटी इस घटना की तुलना नहीं की जा सकती है.


वहीं दूसरी ओर आरजेडी विधायक किरण देवी के यहां हुई ईडी की रेड पर भी तारकिशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. कौन किसका करीबी है वो मायने नहीं रखता है.


महागठबंधन के नेताओं ने किया प्रदर्शन


उधर किसानों के मुद्दों को लेकर विधान परिषद पोर्टिको में महागठबंधन के एमएलसी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान राबड़ी देवी भी मौजूद थीं. आईजीआईएमएस की घटना पर राबड़ी देवी ने कहा बीजेपी गुंडा पार्टी है. देश को जलाने वाली पार्टी है. पूरे बिहार में अपहरण, बलात्कार, मर्डर हो रहा है. क्यों नहीं सुधार रहे हैं? ये बिहार में क्या आज मंगलराज है? गुंडा राज है बिहार में. बीजेपी में सब गुंडा उतरा हुआ है. बीजेपी के लोग जज को उठवा लेते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: PM मोदी के बिहार दौरे से पहले क्या बोल गई RJD? जानें भाई वीरेंद्र ने क्या कुछ कहा