SBI Toll Free Number: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में अकाउंट ओपन करा रखा है तो अब बैंक सिर्फ एक नंबर पर कॉल या मैसेज करने पर आपको घर बैठे कई सुविधाएं दे रहा है. आप भी फटाफट उस नंबर को अपने फोन में सेव कर लें. 


सिर्फ एक नंबर से हो जाएंगे कई काम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक टोल फ्री नंबर 1800 1234 जारी किया है, जिसके जरिए आप सिर्फ एक कॉल और मैसेज के जरिए घर बैठे कई तरह की सुविधाओं का फायदा ले सकेगें. बैंक ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि सिर्फ एक नंबर के जरिए आपके सभी जरूरी काम मिनटों में हो जाएंगे.


SBI ने किया ट्वीट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अपने घर पर सुरक्षित रहें. हम आपको आपके घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. SBI सभी जरूरी बैंकिंग सुविधाओं को आपके घर पर पहुंचा रहा है. 



इस नंबर पर करें कॉल
ग्राहक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के टोल फ्री नंबर 1800 1234 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आपको कई तरह की सुविधाएं मिल सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से किन सुविधाओं का फायदा घर बैठे ले सकते हैं.


SBI Toll Free Number-
पता कर सकते हैं अपने अकाउंट का बैलेंस
इसके अलावा आप अपने आखिरी 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स भी पता कर सकते हैं
आप SMS के जरिए भी अपना बैलेंस और आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन के बारे में पता लगा सकते हैं.
इसके अलावा आप एटीएम कार्ड को ब्लॉक और रिइश्यू के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
आप एटीएम और ग्रीन पिन भी घर बैठे जेनरेट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के बाद नए एटीएम कार्ड को इश्यू करने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
LPG Cylinder: खुशखबरी! दिल्ली में सिर्फ 669 रुपये में मिल रहा सिलेंडर, आप भी चेक करें अपने शहर के रेट्स


Government Scheme: महिलाओं के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार दे रही पूरे 6000 रुपये, 3 किस्तों में खाते में आएगा पैसा