Cashback SBI Card Benefits: देश के बड़ी कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड ने अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम है कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card Benefits) . इस कार्ड के जरिए आपको किसी में ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर 5% का कैशबैक (5% Cashback on Shopping) जरूर मिलेगा. इसमें किसी तरह का मर्चेंट प्रतिबंध नहीं रहेगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस कार्ड के कई फायदे हैं जैसे कार्ड होल्डर्स अब बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के किसी भी वेबसाइट से शॉपिंग करके आसानी से 5 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को ऑफलाइन शॉपिंग पर भी इस कैशबैक का फायदा मिलता है. ऐसे में बिना कंपनी की शर्त के आप हर शॉपिंग पर कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


कार्ड में मिलेगी ऑटो-क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी
कंपनी ने बताया है कि अगर ग्राहक सभी खरीद और यूटिलिटी बिल पेमेंट पर अनलिमिटेड 1 फीसदी कैशबैक का कैशबैक मिलेगा. हर मासिक स्टेटमेन्ट साइकल में रु 10,000 कैशबैक राशि तक ये कैशबैक फायदा बढ़कर 5 फीसदी तक हो जाएगा सभी ऑनलाइन खर्चों पर. इस कार्ड में ग्राहकों को ऑटो क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी (CASHBACK SBI CARD) मिलती है. कैशबैक एसबीआई कार्ड, कैशबैक ऑटो-क्रेडिट के साथ आता है, जिससे स्टेटमेन्ट जनरेशन के दो दिनों के अंदर एसबीआई कार्ड अकाउन्ट में कैशबैक खुद ही क्रेडिट हो जाता है. 


इस कार्ड को लॉन्च करते हुए एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ रामा मोहन राव अमारा (SBI Card MD Rama Mohan Rao Amara) ने बताया कि कैशबैक एसबीआई कार्ड ग्राहकों के पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगा. इसे कंपनी द्वारा बहुत सोच समझकर लॉन्च किया गया है. इस कार्ड से ग्राहकों को हर शॉपिंग के बाद कैशबैक कमाने का मौका मिलेगा. ऐसे में त्योहार के इस सीजन में ग्राहकों को इसका जबरदस्त लाभ मिलेगा.


कितना देना होगा सालाना चार्ज!
मार्च 2023 तक स्पेशल ऑफर के तहत पहले साल कार्ड की मेंबरशिप बिल्कुल मुफ्त है. कार्ड की मेंबरशिप के एक साल के अंदर सालाना रु 2 लाख या अधिक के खर्च पर रु 999 के नवीनीकरण शुल्क की वापस कर दी जाएगी. ईंधन की खरीद पर 1 फीसदी ईंधन अधिभार छूट  मिलेगा जो 500 रुपये से  3000 रुपये तक के लेनदेन के लिए वैद्य है. उपभोक्ता एक क्रेडिट कार्ड अकाउन्ट पर हर मासिक बिलिंग स्टेटमेन्ट में रु 100 की अधिकतम छूट पा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


UPI Transaction in August: यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या में इजाफा! एक महीने में 10.72 लाख करोड़ से ज्यादा की लेनदेन


Mustard Oil: आम लोगों को महंगाई से मिलेगी राहत! सरसों के तेल में बड़ी गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट्स