Edible Oil Price Down: लंबे वक्त से आम लोग महंगाई की मार (Inflation) झेल रहे हैं. ऐसे में लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. उत्तर भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सरसों के तेल के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ वक्त से सरसों का दाम 200 रुपये प्रति लीटर थोक भाव (Retail Mustard Oil Price) में बिक रहा था जो अब गिरकर 154 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरसों का तेल 154 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार में सरसों का तेल 175 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सरसों के तेल में गिरावट से लोगों को महंगाई से छुटकारा (Mustard Oil Price Down) मिलेगा.


बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सरसों के तेल की खपत सबसे ज्यादा होता है. दक्षिण राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु आदि जैसे राज्यों में नारियल के तेल और महाराष्ट्र और गुजरात में सूरजमुखी, सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली आदि के तेल की खपत सबसे ज्यादा होती है.


जानें शहरों के हिसाब से सरसों तेल का रेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 सितंबर 2022 को सरसों का तेल 154 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में यह 160 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मेरठ में यह 70 रुपये, अलीगढ़ में 144 रुपये लीटर, कानपुर में 200 रुपये लीटर में बिक रहा है. पिछले कुछ महीनों से सरसों के तेल के दाम करीब 210 रुपये तक पहुंच गए थे. ऐसे में अब इसमें 60 रुपये से ऊपर की गिरावट दर्ज की गई है.


सीमा शुल्‍क और सेस में छूट लागू रहेगी
देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने पाम ऑयल (Palm oil) और सोयाबीन ऑयल जैसे खाने के तेल पर कृषि इन्फ्रा और डेवलपमेंट सेस और सीमा शुल्क में 5% की कटौती की थी. यह कटौती सितंबर 2022 तक लागू थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कटौती को अब बढ़ाकर मार्च 2023 तक के लिए कर दिया गया है. इससे अब लोगों को महंगे खाने के तेल से कुछ और दिनों तक राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंकों के उछाल के साथ खुला


Petrol Diesel Price Today: क्या कच्चे तेल की कीमतों में हो रही गिरावट से सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें लेटेस्ट रेट्स