SBFC Finance vs Concord Biotech IPO: अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जुलाई के महीने की तरह अगस्त में भी कई कंपनियां अपना आईपीओ लाने वाली हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. 2 और 3 अगस्त को दो कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं. नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफ फाइनेंस का आईपीओ 3 अगस्त को खुलने वाला है. वहीं कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ 4 अगस्त को खुलने वाला है. कॉनकॉर्ड बायोटेक में रेखा झुनझुनवाला ने भी निवेश किया हुआ है. हाल ही में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मार्केट में शानदार लिस्टिंग करके अपने निवेशकों को मालामाल किया है. ऐसे में अगर आप दोनों आईपीओ में से किसी एक निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको दोनों के प्राइस ब्रैंड, जीएमपी आदि के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


SBFC फाइनेंस के आईपीओ के बारे में जानें-


SBFC फाइनेंस आईपीओ एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जिसका इश्यू कल खुलने वाला है. इसमें आप 7 अगस्त, 2023 तक पैसे निवेश कर सकते हैं.  कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 54 से 57 रुपये के बीच तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ आज से खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1,025 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें से 425 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए और 600 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ में आपको कम से कम 260 शेयरों की बोली लगानी होगी. कंपनी शेयरों को 10 अगस्त निवेशकों को अलॉट करेगी और 14 अगस्त को शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE में होगी. topsharebrokers.com. के अनुसार कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में यह अनुमान जताया जा रहा है कि यह अपने प्राइस बैंड से 70.18 फीसदी ज्यादा 97 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हो सकते हैं.


Concord Biotech आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानें-


अहमदाबाद स्थित फार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड का आईपीओ 4 अगस्त को खुलने वाला है. इसमें निवेश 8 अगस्त तक पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ का साइज 1,551 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 705 से 741 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है. इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने बड़े पैमाने पर निवेश किया है. वहीं कंपनी के शेयरों के जीएमपी की बात करें तो यह 260 रुपये प्रीमियम पर है. ऐसे में ये लिस्टिंग के दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे सकता है.


दोनों में से कहां करें निवेश-


गौरतलब है कि कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि Concord Biotech का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए आ रहा है. ऐसे में इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी की ग्रोथ में नहीं होगा. वहीं SBFC फाइनेंस आईपीओ कंपनी की कैपिटल जरूरतों को पूरा करेगा. ऐसे में लंबे वक्त में यह निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे सकता है.  


(Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


US Rating Cut: फिच ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका! घटाई देश की क्रेडिट रेटिंग, जानिए क्या पड़ेगा असर