EMRS Recruitment 2023 Registration Date Extended: एकलव्य मॉडल स्कूल में निकले चार हजार से ज्यादा पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो अब तक इन भर्तियों के लिए किसी वजह से आवेदन न कर पाए हों, वे अब अप्लाई कर दें. ईएमआरएस की इन वैकेंसी के लिए अब 18 अगस्त 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. मिनिस्ट्री ऑफ ट्रायबल अफेयर्स आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई थी. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – emrs.tribal.gov.in.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4062 पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है.


प्रिंसिपल – 303 पद


पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स – 2266 पद


एकाउंटेंट – 361 पद


जेएसए – 759 पद


लैब अटेंडेंट – 373 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी emrs.tribal.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर Recruitment नाम की टैब पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर Principal/PGT/Non-Teaching Staff या जिस पर पद के लिए आपको आवेदन करना हो, उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर जो विंडो खुले उस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भर दें.

  • अब फीस जमा करें, फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें.

  • ये प्रिंट आगे आपके काम आ सकता है.

  • अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: RBI ग्रेड बी एग्जाम की पहली मेरिट लिस्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI