Richest Woman of India: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल अब विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी से भी अमीर हो गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने देश के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट में जगह बना ली है. फिलहाल जेएसडब्लू की चेयरमैन एमिरेटस सावित्री जिंदल की संपत्ति 25 अरब डॉलर हो चुकी है. उनकी दौलत में पिछले दो साल में 87 फीसदी का उछाल आया है. उधर, इतने ही समय में प्रेमजी की संपत्ति में 42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 


दो साल पहले देश में तीसरे नंबर पर थे अजीम प्रेमजी


ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दो साल पहले प्रेमजी भारत के तीसरे सबसे रईस इंसान थे. उनसे आगे सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ही थे. पिछले दो साल विप्रो के लिए बहुत बुरे रहे हैं. कंपनी के शेयर जनवरी, 2022 से 42 फीसदी नीचे आ चुके हैं. इसलिए प्रेमजी की संपत्ति भी 42 फीसदी नीचे आ गई है. फिलहाल वह देश के सबसे अमीर लोगों में छठे नंबर पर आ चुके हैं.  


विप्रो के शेयरों ने डुबाई प्रेमजी की दौलत 


ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक सावित्री जिंदल का कारोबार स्टील, पावर, सीमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई सेक्टर में फैला हुआ है. उधर, अजीम प्रेमजी की विप्रो में हिस्सेदारी 62.5 फीसदी है, जिसका मूल्य अब 16.5 अरब डॉलर रह गया है. जेएसडब्लू ग्रुप की विभिन्न कंपनियों के शेयर पिछले एक साल के दौरान ऊपर गए हैं. 


टाटा ग्रुप के शेयरों ने मिस्त्री की संपत्ति बढ़ाई 


पिछले एक साल में टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के शेयर उछले हैं. इस वजह से टाटा ग्रुप में 18.4 फीसदी मालिकाना हक रखने वाले शापूर पलोनजी मिस्त्री और उनके परिवार की दौलत तेजी से बढ़ी है. मिस्त्री अब देश के तीसरे सबसे रईस शख्स हैं. उनके बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीस के शिव नादर चौथे नंबर पर रहे हैं. 


ये हैं देश के सबसे रईस 10 लोग 



  • मुकेश अंबानी - 92.12 अरब डॉलर 

  • गौतम अडानी - 85.15 अरब डॉलर 

  • शपूर पलोनजी मिस्त्री - 33.6 अरब डॉलर 

  • शिव नादर - 31.59 अरब डॉलर

  • सावित्री देवी जिंदल - 24.6 अरब डॉलर

  • अजीम प्रेमजी - 24 अरब डॉलर

  • दिलीप शांतिलाल सांघवी - 20.39 अरब डॉलर

  • राधाकिशन दमानी - 19.42 अरब डॉलर

  • लक्ष्मी मित्तल - 18.79 अरब डॉलर

  • कुमार बिरला - 17.19 अरब डॉलर


ये भी पढ़ें 


Indian Retail Inflation: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, सरकार के प्रयासों के चलते अब स्थिर हो रही खुदरा महंगाई दर