Rupee Vs Dollar: अमेरिकी करेंसी के मजबूत होने और विदेशी फंड्स की निरंतर निकासी के चलते शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 79.25 पर आ गया. कल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.13 पर बंद हुआ था.


रुपये के शुरुआती लेवल क्या रहे
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.20 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 79.25 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है.


डॉलर इंडेक्स, क्रूड और FII के आंकड़े
इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 107.07 पर था. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 फीसदी बढ़कर 104.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बीते कल शुद्ध रूप से 925.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.


क्या कहते हैं जानकार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, "रुपया एक सपाट रुख लिए खुला, लेकिन रिजर्व बैंक द्वारा घोषित उपायों के बावजूद दबाव में आने लगा." 


क्यों है रुपये पर दबाव
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि पिछले महीने हुई अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे बुधवार को जारी किए गए जिसमें आक्रामक रुख का संकेत है और जुलाई में ब्याज दरों में 0.75 फीसदी वृद्धि की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके असर से रुपये की गिरावट और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें


Electricity Bill: इलेक्ट्रिसिटी बिल में होगा प्रति यूनिट इतना इजाफा, केंद्रीय मंत्री ने बताई बड़ी वजह, जानें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 54550 के ऊपर खुला, निफ्टी 16200 के पार पहुंचा