Ruchi Soya Price: पतंजलि प्रमोटेड ब्रांड रुचि सोया के एफपीओ के शेयर आज लिस्ट हो गए हैं. रुचि सोया के शेयर आज बंपर लिस्टिंग गेन के साथ NSE पर 855 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. रुचि सोया के नए शेयरों की लिस्टिंग के लिए बाबा रामदेव आज दलाल स्ट्रीट पर स्थित BSE के ऑफिस पहुंचे. बाबा रामदेव के साथ सहयोगी स्वामी बालकृष्ण भी उपस्थित रहे. बाबा रामदेव ने ही बीएसई दफ्तर में घंटी बजाकर रुचि सोया के शेयरों की लिस्टिंग की शुरुआत की. 


क्या था FPO का प्राइस बैंड-कितना मिला मुनाफा
रुचि सोया के एफपीओ का प्राइस जो कि 615 से 650 रुपये तय किया गया था उसके सामने शेयरों की लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई है तो एक लॉट एफपीओ में निवेशकों को 4000 रुपये से ज्यादा का लिस्टिंग गेन मिल है.  


24 मार्च 2022 को रुचि सोया का एफपीओ खुलने के मौके पर योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फेंस में उन्होंने कहा था कि योग से हेल्थ देने के बाद अब वेल्थ देने की बात है. 45 साल पहले हम योग के रास्ते पर चले थे और इस एफपीओ के खुलने के साथ पतंजलि परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है. इसके जरिए भारतीय ब्रांड को ग्लोबल बनाना लक्ष्य है और देश को रोगमुक्त बनाना हमारा सपना है. हमारा सपना देश को रोग मुक्त करना है. बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि धैर्य से निवेश जरूरी है. 


रुचि सोया FPO की बड़ी बातें


एफपीओ की तारीख थी - 24 मार्च से 28 मार्च 2022
मिनिमम निवेश - 12915 रुपये
प्राइस बैंड - 615-650 रुपये
लॉट साइज - 21
इश्यू साइज - 4300 करोड़


ये भी पढ़ें


RBI Monetary Policy: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 4% पर रहेगा बरकरार, RBI ने कहा- इकॉनोमी को अभी सपोर्ट की जरूरत


RBI Monetary Policy: रूस यूक्रेन युद्ध से चलते आर्थिक विकास को हो सकता है नुकसान, 2022-23 में 7.2% GDP का लक्ष्य