Jio Financial Services Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम (Reliance Industries AGM) के अगले दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ( Jio Financial Services Shares) में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. मंगलवार को जियो फिन के स्टॉक में कई बड़े डील देखने को मिली है. ईटी नाओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर (Jamnagar Utilities and Power) जो कि प्रमोटर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई है उसने 208 से 211 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5 करोड़ शेयर्स खरीदे हैं.  


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में कई बड़े डील हुई हैं. एनएसई पर स्टॉक का वॉल्यूम आज 9.03 करोड़ तक जा पहुंचा था. इससे पहले घरेलू म्यूचुअल हाउस मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को बल्क डील में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के 3.72 करोड़ शेयर्स 202.8 रुपये के भाव पर  खरीदे थे.    


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में इन बड़े डील्स की बदौलत एनएसई पर स्टॉक 220.25 रुपये तो बीएसई पर 221.65 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ है. 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में पहली बार इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली है. 


सोमवार 28 अगस्त 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि  जियो फाइनेंशियल इंश्योरेंस कारोबार में कदम रखने जा रहा है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ग्लोबल प्लेयर्स के साथ मिलकर सीमलेस डिजिटल इंटरफेस के जरिए  लाइफ, जनरल, हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा कि कस्टमर की जरुरत को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस प्रोडेक्ट्स लॉन्च किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विस बड़े फाइनेंशियल ग्रोथ को बढ़ावा देगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल से 142 करोड़ भारतीयों को फायदा होने वाला है. 


सोमवार को एजीएम में कंपनी के बिजनेस रोडमैप रखे जाने के बाद भी स्टॉक गिरकर क्लोज हुआ था लेकिन मंगलवार को शेयर 4.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


LPG Cylinder Price: पीएम उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता मिलेगा रसोई सिलेंडर, बाकी एलपीजी उपभोक्ताओं को भी मिली सौगात