Bharat Rice Likely: तीन महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इन चुनावों के ठीक पहले चावल की कीमतों में तेज उछाल ने सरकार को परेशान कर रखा है. केंद्री खाद्य उपभोक्ता मामलो के मंत्री पीयूष गोयल चावल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ 15 जनवरी 2024 को अहम बैठक करने जा रहे हैं. बैठक में सरकार चावल कंपनियों के चावल के दाम घटाने की हिदायत दे सकती है. 


चावल की बढ़ती कीमतों पर सरकार कसेगी नकेल  


इससे पहले भी  डिपार्टमेंट ऑफ फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के सचिव संजीव चोपड़ा ने 18 दिसंबर, 2023 को चावल की प्रोसेसिंग करने वाली कंपनियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सरकार ने चावल इंडस्ट्री से जुड़े एसोसिएशंस को फौरन चावल के दाम घटाने के आदेश दिए थे. विभाग ने सख्त लहजे में चावल मिलों को मुनाफाखोरी से बचने के हिदायत दी थी. इसके बावजूद चावल की कीमतों में नरमी नहीं आ रही है. जिसके बाद अब पीयूष गोयल राइस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. 


भारत चावल बेचने की तैयारी 


सरकार ने आम लोगों को महंगे चावल से राहत दिलाने के लिए भारत ब्रांड के नाम से चावल भी बेचने की तैयारी कर रही है. सरकार 29 रुपये प्रति किलो भारत चावल बेच सकती है. सरकार पहले ही चावल प्रोसेसिंग करने वाली इंडस्ट्री को ओएमएसएस के तहत 29 रुपये प्रति किलो में चावल बेच रही है. इसी कीमत पर रिटेल मार्केट में भी भारत चावल ब्रांड के नाम से चावल उतारने की सरकार की तैयारी है. 


सबसे बड़ा बन गया भारत ब्रांड!


दरअसल खाद्य महंगाई में तेज उछाल के बाद सरकार भारत ब्रांड के नाम से पहले ही दाल और आटा बेच रही है. दाल की महंगाई से राहत दिलाने के लिए भारत ब्रांड के नाम से 60 रुपये प्रति किलो में चना दाल रिटेल मार्केट में बेचा जा रहा है. गेहूं की कीमतों में उछाल देखने को मिला तो सरकार आम लोगों को सस्ते दामों में आटा उपलब्ध कराने के लिए 27.50 रुपये प्रति किलो में आटा बेच रही है. और अब भारत चावल बेचने की तैयारी है. हाल ही गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किसानों के लिए अरहर दाल बेचने के लिए पोर्टल लॉन्च करने वाले कार्यक्रम में कहा था कि रिटेल मार्केट में जितने भी ब्रांड के नाम से खाद्य वस्तुएं बेची जा रही हैं उसमें भारत ब्रांड सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है. 


एक साल में 15 फीसदी महंगा हुआ चावल 


चावल की कीमतों में आई उछाल पर नजर डालें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिटेल मार्केट में चावल का औसत मुल्य 7 जनवरी 2024 को 43.73 रुपये पर जा पहुंचा है जो ठीक एक साल पहले 7 जनवरी 2023 को 38.09 रुपये प्रति किलो था. यानि एक साल में चावल के औसत मुल्य में 14.80 फीसदी का उछाल आ चुका है.  


ये भी पढ़ें 


Mutual Fund: दिसंबर 2023 में म्यूचुअल फंड का AUM पहली बार 50 लाख करोड़ रुपये के पार, SIP निवेश भी 17,610 करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर