Mutual Fund: दिसंबर महीने में देश के म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का द्वारा मैनेज किया जाने वाला एसेट यानि एयूएम  (Asset Under Management) पहली बार अपने एतिहासिक रिकॉर्ड हाई 50 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. एम्फी (AMFI) के डेटा के मुताबिक दिसंबर 2023 में ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट 50  लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. म्यूचुअल फंड स्कीमों में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किया जाने वाले निवेश भी दिसंबर में रिकॉर्ड हाई 17,610 करोड़ रुपये रहा है जो नवंबर 2023 में 17,073 करोड़ रुपये रहा था. 


म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (Association of Mutual Funds of India) दिसंबर 2023 के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर डेटा जारी किया है. डेटा के मुताबिक म्यूचुअल फंड के ओपन एंडेड स्कीमों का एसेट अंडर मैनेजमेंट 50.80 लाख करोड़ रुपये रहा है जो इसके पहले महीने नवंबर 2023 में 48,78 लाख करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर महीने में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिली थी जिसके चलते म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट यानि एयूएम में ये उछाल देखने को मिला है. 


रिटेल निवेशकों के लिए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए शेयर बाजार में निवेश सबसे पंसदीदा जरिए बना हुआ है. दिसंबर महीने में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान ते जरिए म्यूचटुअल फंड में कुल 17,610 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि नवंबर 2023 में 17,073 करोड़ रुपये का निवेश आया था और अक्टूबर 2023 में 16,928 करोड़ रुपये का निवेश आया था. 


एम्फी के डेटा के मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों में दिसंबर महीने में 17,000 करोड़ रुपये के करीब निवेश आया है. जिसमें स्मॉल-कैप फंड्स में 3857 करोड़ रुपये निवेश आया है जो नवंबर में 3699 करोड़ रुपये निवेश आया था. मिडकैप फंड्स में केवल 1393 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो नवंबर में 2665 करोड़ रुपये का निवेश आया था. सेक्टोरोल फंड्स में 4259 करोड़ रुपये का निवेश आया है. हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में 15009 करोड़ रुपये का निवेश आया है.  दिसंबर महीने में म्यूचुअल फंड्स ने 21 एनएफओ लॉन्च किए थे जिन्होंने 9872 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 


ये भी पढ़ें 


Pension Yojna: एनपीएस और अटल पेंशन योजना से जुड़े 97 लाख नए लोग, 7 करोड़ से ज्यादा हुए सब्सक्राइबर