Currency News Update: नोटबंदी के बाद सें 2,000 और 500 रुपये के नोट को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज नोटों के बारे में बड़ी जानकारी दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को मुंबई उच्च न्यायालय से कहा कि उसने दृष्टिबाधितों की खातिर नोटों में कई स्पर्शयोग्य विशेषताएं शामिल की हैं. अब जो लोग दृष्टिबाधित हैं उनकों नोट को पहचानने में काफी आसानी होगी. 


पहले फर्क पहचानने में होती 
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की खंडपीठ ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड’ की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि दृष्टिबाधितों को नये नोटों और सिक्कों को पहचानने एवं उनमें फर्क करने में मुश्किल होती है.


एक मोबाइल एप्लीकेशन किया विकसित
याचिकाकर्ता के वकील उदय वारूजिंकार ने सोमवार को अदालत से कहा कि पहले के नोट और सिक्के अलग -अलग आकार के थे, जिससे उन्हें आसानी से उन्हें पहचाना जा सकता था. उन्होंने कहा है कि आरबीआई ने इस अर्जी के दाखिल होने के बाद, एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया है जिसे दृष्टबाधित लोगों द्वारा उपयोग किया जा सकता है.


किस तरह से कर सकेंगे पहचान?
आरबीआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील वेंकेटेश धोंड ने अदालत को बताया कि अप्लिकेशन विकसित करने के अलावा आरबीआई ने दृष्टिबाधितों के लिए काम कर रहे कई एसोसिएशनों से भी संपर्क किया है. उन्होंने कहा है कि आरबीआई ने पहचान निशान और उठी हुई रेखा समेत नोटों में स्पर्श योग्य विशेषताएं विकसित की हैं. सौ रूपये के नोट में एक त्रिकोण और चार उठी हुई रेखाएं तथा 500 रूपये के नोट में एक वृत एवं पांच रेखाएं, 2000 के रूप में एक आयात एवं सात रेखाएं होती हैं. पीठ ने कहा कि याचिका में उठायी गयी समस्याएं गंभीर हैं. अदालत ने याचिकाकर्ता से और सुझाव देते हुए हलफनामा देने को कहा है. 


यह भी पढ़ें:
Stock Market: हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, Tata Steel रहा टॉप गेनर, जानें दिनभर का हाल


ESIC Scheme का भी आप भी ले रहे फायदा तो जान लें ये जरूरी बात, सरकार ने दी बड़ी जानकारी