भारतीय शेयर बाजार में बीते सालों के दौरान कई लार्ज कैप शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसे मल्टीबैगर शेयरों ने अपने उन निवेशकों को खूब कमाई कराई है, जिन्होंने लंबे समय तक उसे होल्ड किया है. घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भी उनमें से एक है. भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी पहली ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार निकला है. इस शानदार रिकॉर्ड तक पहुंचने के सफर में शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल भी किया है.


20 साल में 20 गुनी हुई वैल्यू


लाख करोड़ रुपये वाली कंपनियों के क्लब में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एंट्री आज से करीब 20 साल पहले हुई थी. पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2005 में 1 लाख करोड़ रुपये का एमकैप हासिल किया था. अभी कंपनी की वैल्यू 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. 1 लाख करोड़ रुपये से 20 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के इस सफर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को भी करीब-करीब 30 गुने का रिटर्न दिया है.


3000 रुपये के करीब पहुंचा भाव


आज के कारोबार में रिलायंस का शेयर कुछ डाउन है. शुरुआती सेशन में यह 0.53 फीसदी के नुकसान में 2,945 रुपये के पास कारोबार कर रहा था. आज की हल्की गिरावट से कंपनी का एमकैप भी कुछ कम होकर 20 लाख करोड़ रुपये से नीचे 19.93 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि एक दिन पहले यह शेयर 2,969.45 रुपये के 52-वीक हाई लेवल पर गया था और एमकैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार निकला था.


सिर्फ 53 रुपये का था एक शेयर


आज से करीब 20 साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक शेयर का भाव सिर्फ 110 रुपये के करीब था. इस तरह देखें तो फरवरी 2005 से अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के भाव में 2,600 फीसदी की तेजी आई है. यानी शेयरों के भाव 27 गुना चढ़े हैं. वहीं जुलाई 2002 से अब तक शेयर करीब 5,500 पर्सेंट यानी 56 गुना मजबूत हुआ है. उस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर सिर्फ 53 रुपये का था.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: एनविडिया ने लगाई इतनी लंबी छलांग, गूगल-अमेजन-टेस्ला सबसे निकली पार