Mukesh Ambani Security Upgraded: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) की सिक्योरिटी को सरकार ने अपग्रेड करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय ( Home Ministry) ने मुकेश अंबानी की सुरक्षा को जेड (Z) से बढ़ाकर जेड प्लस ( Z+) करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय को मुकेश अंबानी की सुरक्षा पर खतरे को लेकर इंटेलीजेंस इनपुट ( Intelligence Input) मिला था जिसके बाद मंत्रालय ने सिक्योरिटी कवर को अपग्रेड कर दिया है. 


मुकेश अंबानी को अब जेड प्लस सिक्योरिटी कवर दे दिया गया है तो अब उकी सुरक्षा में 58 कमांडो तैनात होंगे. और सुरक्षा पर आने वाले पूरा खर्च उन्हें ही वहन करना होगा.  दरअसल बीते साल मुंबई में उनके घर एंटिला पर बम की धमकी के बाद से ही गृह मंत्रालय में उनकी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर मंथन चल रहा था. फरवरी 2021 में 20 जिलेटिन छड़ी से लैस स्कार्पियो गाड़ी एंटिला की नजदीक खड़ी पाई गई थी.  जिसके बाद एनआईए ने इसकी जांच की थी. 


जेड प्लस सिक्योरिटी कवर सबसे उच्च कैटगरी का सुरक्षा कवर माना जाता है. अगस्त महीने में मुंबई पुलिस ने बोरिवली वेस्ट में मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया था. धमकी भले कॉल मिलने के बाद रिलायंस फाइंडेशन की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. 


जुलाई, 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सिक्योरिटी कवर जारी रखने की इजाजत दी थी. त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश को केंद्र सरकार ने चुनौती दी थी जिसके बाद कोर्ट की तरफ से ये फैसला आया था.  


ये भी पढ़ें


RBI Data: देश की कुल घरेलू बचत में म्यूचुअल फंड का हिस्सा 150 फीसदी बढ़ा, बैंक डिपॉजिट्स में दिखी गिरावट


Mandatory Six Airbags Rule: अब 1 अक्टूबर, 2023 से कारों में 6 एयरबैग होगा अनिवार्य, नितिन गडकरी ने किया एलान