RBL Bank Saving Account: देश में बढ़ती हुई महंगाई को कंट्रोल (Inflation  Rate)  करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी कर रहा है. मई, जून और अगस्त के महीने में कुल 1.40% अकाउंट की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. इसके बाद से ही लगातार सभी बैंक अपने लोन रेट्स और डिपॉजिट रेट्स (Deposit Rates) में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक और बैंक का नाम जुड़ चुका है. इस बैंक का नाम है आरबीएल बैंक (RBL Bank Saving Account Rate of Interest). आरबीएल बैंक अपने सेविंग अकाउंट ((RBL Bank Saving Account) पर ग्राहकों को बाकी बैंकों की एफडी के बराबर ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आरबीएल बैंक अपने कस्टमर्स को 6.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


कब से लागू हो रही नई दरें-
देश के बड़े बैंक जैसे स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने सेविंग अकाउंट पर मैक्सिमम 2.70% और प्राइवेट सेक्टर का बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 2.70% का अधिकतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक अलग-अलग डिपॉजिट्स पर अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर करता है. बैंक के द्वारा बढ़ाई गई नई ब्याज दरें 5 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप भी आरबीएल बैंक (RBL Bank) में सेविंग अकाउंट खोलकर एफडी के बराबर ब्याज दर पाना चाहते हैं तो हम आपको इसके लेटेस्ट ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


आरबीएल बैंक (RBL Bank) में सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर-



  • 1 लाख रुपये के डिपॉजिट्स पर-4.25%

  • 1 से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट्स पर-5.50%

  • 10 से 25 लाख रुपये के डिपॉजिट्स पर-6.00%

  • 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के डिपॉजिट्स पर-6.25%

  • 1 से 3 करोड़ रुपये के डिपॉजिट्स पर-6.25%

  • 3 से 5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट्स पर-6.25%

  • 5 से 7.5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट्स पर-6.25%

  • 7.5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट्स पर-6.10%

  • 10 से 50 रुपये के डिपॉजिट्स पर-5.25%

  • 100 से 200 करोड़ रुपये के डिपॉजिट्स पर-6.25%

  • 200 से 250 करोड़ रुपये के डिपॉजिट्स पर-4.00%

  • 250 करोड़ से 500 करोड़ रुपये तक-4.00%

  • 500 करोड़ रुपये से ऊपर के डिपॉजिट्स पर-4.50%


बैंक ने MCLR रेट में भी की थी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा 5 अगस्त 2022 को रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी का फैसला किया था. बैंक ने नई MCLR 22 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक ओवरनाइट पीरियड लोन अब 8.05%, एक महीने का एमसीएलआर 8.15%, तीन महीना का MCLR रेट 8.45%, 6 महीने का MCLR रेट 8.85% और एक साल के लोन का MCLR रेट 9.25% हो गया है.


ये भी पढ़ें-


Paytm Share Trade: चीनी कंपनियों के साथ लिंक के चलते Paytm का शेयर टूटा, 17 करोड़ रुपये जब्त


Anand Mahindra Appeal: साइरस मिस्त्री के हादसे पर आनंद महिंद्रा की अपील, कार में सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें