Delhi News: दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR ) ने एमसीडी (MCD) के स्कूलों में शिक्षा की खराब गुणवत्ता को लेकर आज एमसीडी को नोटिस भेजा है. आयोग ने एमसीडी से संचालित स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में बार-बार अफसल होने की जांच करने का आदेश भी दिया है. डीसीपीसीआर ने नोटिस का जवाब देने के लिए एमसीडी को दो सप्ताह का समय दिया है. 


बता दें कि, एमसीडी के स्कूलों की खराब गुणवत्ता को लेकर डीसीपीसीआर अब एक्शन में है. इसके लिए एमसीडी (MCD) को नोटिस भेजा जा चुका है. एमसीडी को 19 सितंबर  तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. इस मामले में डीसीपीसीआर के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने ट्वीट कर कहा “डीसीपीसीआर ने एमसीडी स्कूलों में शिक्षा की खराब गुणवत्ता के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. एमसीडी स्कूलों के प्रदर्शन को पूरे भारत में नीचे से पांचवां स्थान दिया गया है.’’


खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल 


इस नोटिस में कहा गया है कि प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है. राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2021 के कक्षा तीन के परिणाम एमसीडी के स्कूलों में टीचिंग और लर्निंग की गुणवत्ता पर निराशाजनक तस्वीर पेश करते हैं. दिल्ली को भारत में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 5 राज्यों में शामिल किया गया है. दिल्ली नगर निगम के कक्षा 3 के परिणाम भाषा, गणित और एनवायरमेंटल स्टडीज तीनों विषयों में राष्ट्रीय औसत से नीचे हैं. 


डीसीपीसीआर द्वारा जारी नोटिस में आगे कहा गया है कि यह खराब प्रदर्शन को साधारण नहीं माना जा सकता, क्योंकि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2017 में कक्षा 3 के लिए स्कोर 58 फीसद था. इसलिए आयोग ने दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी कर खराब प्रदर्शन को लेकर जवाब मांगा है. यह जवाब दो सप्ताह के अंदर 19 सितंबर तक देने का समय दिया गया है. 


ये भी पढ़ें:


Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह के माता-पिता से मिले AAP सांसद राघव चड्ढा, बोले- नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती


Karnataka Heavy Rain: कर्नाटक में बारिश का कहर ! ट्रैक्टर से ऑफिस जाने को मजबूर IT कर्मचारी