Anand Mahindra Appeal on Twitter : हाल ही में टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का एक सड़क हादसे में निधन हो गया हैं. बताया जा रहा हैं साइरस मिस्त्री ने कार की पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. अगर वे सीट बेल्ट लगाए होते तो शायद वो आज जिन्दा होते. उनको इस हादसे में चोट आ सकती थी, लेकिन उन्हें अपनी जान गवानी नहीं पड़ती. इस मामले पर अब सभी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.


आनंद ने ट्वीट पर की अपील


I resolve to always wear my seat belt even when in the rear seat of the car. And I urge all of you to take that pledge too. We all owe it to our families. https://t.co/4jpeZtlsw0


— anand mahindra (@anandmahindra) September 5, 2022

" title="" >



महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सभी से कार की पिछली सीटों पर भी सीट बेल्ट पहनने की अपील की है. महिंद्रा ने रविवार को एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मद्देनजर एक ट्वीट पोस्ट किया है. महिंद्रा ने लिखा कि वह कार की पिछली सीट पर भी हमेशा सीट बेल्ट लगाते हैं. उन्होंने सभी से यह संकल्प लेने का भी आग्रह किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं कार की पिछली सीट पर भी हमेशा अपनी सीट बेल्ट पहनता हूं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप सभी भी सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें.”


सीट बेल्ट बेहद जरूरी
आपको बता दे कि देश के कई वाहन निर्माताओं के लिए सेफ्टी पॉइंट (Safety Point) सबसे ऊपर है. वे अपनी कारों को कई सेफ्टी तकनीकों को ध्यान में रखकर बनाते हैं. इसमें जो ड्राइवर और कार में बैठने वालों की सुरक्षित यात्रा के लिए बेहद जरूरी हैं. सीट बेल्ट पहनने और जल्दबाजी में गाड़ी न चलाने जैसी बातें कार में बैठने वालों पर निर्भर करती हैं. लेकिन इन नियम का पालन करने से लोगों की जान बच सकती है. सीट बेल्ट न लगाने पर हादसे में गंभीर चोट और जान का जोखिम काफी बढ़ जाता है. 


ऐसे हुआ हादसा 
Cyrus Mistry के हादसे में कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं. मिस्त्री सहित कार में कुल 4 लोग थे. ये सभी एक लग्जरी एसयूवी में यात्रा कर रहा थे. हादसे उस वक्त हुआ, बज एसयूवी तेज रफ्तार में सड़क किनारे बने डिवाइडर से अचानक टकरा गई. जो लोग आगे बैठे तो उन्हें गंभीर चोट आई है, लेकिन वे सुरक्षित बच गए, क्योंकि उन्होंने सीट बेल्ट लगाई थी. इससे सामने के एयरबैग खुल गए और जान बच गई. वहीं दुर्घटना में मिस्त्री और पीछे के एक अन्य यात्री की मौत हो गई. क्योकि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी.


ये भी पढ़ें 


PayU's BillDesk Acquisition: भारतीय प्रतिस्पर्धा आोयग ने दी PayU's द्वारा BillDesk को खरीदने की मंजूरी


Crude Oil Price Today: भारत को झटका! OPEC+ द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद 4% बढ़े दाम