UPI Payment on Feature Phone: देश में 55 करोड़ फीचर फोन रखने वाले मोबाइल ग्राहकों के लिये खुशखबरी है. भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही फीचर फोन के लिये UPI-based payment products लॉन्च करेगा. द्विमासिक कर्ज नीति का ऐलान करते हुये आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने ये बातें कही है. उन्होंने ये भी कहा कि छोटे वैल्यू के यूपीआई ट्रांजैक्शन ( UPI transactions) के लिये “on-device” वॉलेट को लॉन्च किया जाएगा. 


दरअसल देश में इस समय फीचर फोन ( गैर-स्मार्टफोन्स) के लिये कोई UPI-based payment apps नहीं है जिससे इन फोन को अपने पास रखने वाले मोबाइल ग्राहक अपने फीचर फोन से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकें. हालांकि इस समय बिना इंटरनेट वाले मोबाइल फोन पर यूजर NUUP (National Unified USSD Platform) के जरिये यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इस सिस्टम को यूजर को *99# डॉयल कर इंटरैक्टिव मेन्यू के जरिये ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. हालांकि इस सिस्टम जोर नहीं पकड़ सका है.


डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा 


जिसके चलते आरबीआई फीचर फोन के लिये नया UPI-based payment products को लॉन्च करने जा रहा है जिससे देश का बड़ा तबका जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है जो अपने पास फीचर फोन रखते हैं वे भी आसानी से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकें. आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई के इस कदम से देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही कई प्रकार के निवेश और यूपीआई पेमेंट करने में मदद मिलेगी.  


छोटे वैल्यू के UPI Payment के लिये on-device wallet


छोटे वैल्यू के यूपीआई पेमेंट को आसान बनाने के लिये आरबीआई on-device wallet लेकर आएगा. आरबीआई के मुताबिक देश में 50 फीसदी से ज्यादा यूपीआई पेमेंट 200 रुपये से कम के होते हैं. इन पेमेंट को करने में कई रिसोर्सेज का इस्तेमाल होता है जिससे कई बार ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो पाता है. छोटे वैल्यू के यूपीआई पेमेंट को सरल बनाने के लिये on-device wallet लाया जाएगा. हालांकि इन यूपीआई पेमेंट प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करने की समय सीमा नहीं दी गई है.  


ये भी पढ़ें: 


IRCTC Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब आप किसी भी स्टेशन से कर सकते हैं अपने ट्रेन की सवारी, जानें क्या है IRCTC का नया नियम


Explainer: World Inequality Report 2022 ने कहा भारत में बढ़ रही असामनता की खाई, कोरोना काल में अमीर हुये और अमीर